VIDEO : नदी में बही वैन, एक ने कूदकर जान बचाई, चार की तलाश

Johar36garh (Web Desk)|देवास जिले के बागली क्षेत्र में मारुति वैन नदी में बह गई। वैन में पांच लोग सवार थे। इनमें से एक व्‍यक्ति ने कूद कर अपनी जान बचाई। बाकी 4 लोगों की तलाश की जा रही है।

प्रारंभिक जानकारी के अनुसार क्षेत्र में डेहरिया नदी में वैन बही हैै। जिले में तेज बारिश के कारण नदी नाले उफान पर हैं। बताया जाता है कि वैन में सवार लोग जब नदी पार कर रहे थे उसी दौरान यह हादसा हुआ।

बागली थाना क्षेत्र में जिले के कमलापुर और सामगी के बीच डेहरिया नदी की यह घटना है। सभी बहने वाले कमलापुर गांव के निवासी बताए गए हैं। इनमें दो महिलाएं और दो पुरुष हैं। अर्जुन बागरी नामक व्यक्ति ने कांच में से निकलकर जान बचाई। विस्‍तृत जानकारी की प्रतीक्षा की जा रही है।

 

Join WhatsApp

Join Now