Breaking VIDEO : जांजगीर जिला में बीच सड़क नगर सैनिक की गला रेतकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी

Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के नवागढ़ में बीच सड़क एक नगर सैनिक की गला रेतकर हत्या कर दी गई| घटना गुरुवार की रात 8 से 10 बजे के बीच की है |  पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज़ कर जाँच में जुटी हुई है |Breaking VIDEO : जांजगीर जिला में बीच सड़क नगर सैनिक की गला रेतकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनीमिली जानकारी के अनुसार नवागढ़ थाने में पदस्थ नगर सैनिक रज्जू प्रसाद तिवारी शुक्रवार की रात ड्यूटी से अमोरा घर जाने के लिए निकला था| वह अवरीद और अमोरा के मध्य पहुंचा था की उसकी गला काटकर हत्या कर दी गई|  यह रास्ता पूरी तरह सुनसान रहता है | Breaking VIDEO : जांजगीर जिला में बीच सड़क नगर सैनिक की गला रेतकर हत्या, क्षेत्र में फैली सनसनी लोगों ने आज तड़के सुबह गला कटा और खून से लथपथ लाश देखकर हैरत में पड़ गए , घटना की सूचना क्षेत्र में आग की तरह फ़ैल गई| घटना स्थल पर लोगों का हुजूम उमड़ पड़ा| मौके पर पहुंची पुलिस ने जाँच शुरू कर दी है |

Join WhatsApp

Join Now