Janjgir : घर के सामने रखे नागर की चोरी, आरोपी गिरफ्तार

जांजगीर जिला के बलौदा थाना में प्रार्थी धर्मेन्द्र कुर्रे निवासी करहीडीह ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 03-04.07.22 की दरम्यानी रात्रि उसके घर के सामने रखे लोहे के नागर को कोई अज्ञात व्यक्ति चोरी कर ले गया। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना बलौदा में अपराध क्रमांक 284/22 धारा 379 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान अज्ञात आरोपी के संबंध में आसपास के लोगों से लगातर पूछताछ की जा रही थी। संदेही सितलेश सोनवानी एवं उसके साथी से पूछताछ करने पर महंगे मोबाईल की आवश्यकता होने पर अपने छोटा हाथी वाहन क्रमांक सीजी 12 बीई 7747 में कोरबा से बलौदा तरफ आकर चोरी की घटना घटित करना व चोरी के सामान को खिसोरा जंगल में छिपा कर रखना स्वीकार किया गया।
आरोपी सितलेश सोनवानी निवासी इमली डूग्गू जिला कोरबा के कब्जे से चोरी हुई लोहे की नागर कीमती 12000/- रूपये एवं घटना में प्रयुक्त छोटा हाथी वाहन को जप्त कर दिनांक 05.07.22 को न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

See also  CG : सिर पर कुल्हाड़ी से हमला कर पत्नी को उतारा मौत के घाट, पति मौके से फरार, जाँच में जुटी पुलिस