Janjgir : नहर में बहता हुआ मिला बच्ची का शव, गले पर चोट के निशान

JJohar36garh News|जांजगीर जिला में मंगलवार को एक बच्ची का शव नहर में बहता हुआ मिला है। उसके गले पर चोट के निशान है। ऐसे में आशंका है कि बच्ची की हत्या कर नहर में फेंका गया है। अभी तक शव की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बच्ची की उम्र करीब 10-15 दिन की बताई जा रही है। मामला जांजगीर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के मुताबिक, धुरकोट गांव के पिलारी नहर में मंगलवार को बच्ची का शव मिला है। ग्रामीणों ने देखा तो कोटवार को जानकारी दी। इसके बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई। आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है। ग्रामीणों ने बताया कि शव नहर में बहकर आया है। वह किनारे झाड़ियों में फंसा था।

पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अभी तक मौत का कारण स्पष्ट नहीं है। सब इंस्पेक्टर ललित चंद्रा ने बताया कि बच्ची की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं। ग्रामीणों से पूछताछ के साथ ही नहर से लगते गांवों से भी जानकारी जुटाई जा रही है। बच्ची की फोटो सभी थानों में पहचान के लिए भेज रहे हैं।

Join WhatsApp

Join Now