पामगढ़ में डूबने से किशोर की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Video

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला के पामगढ़ में शुक्रवार की सुबह तालाब में नहाने के दौरान डूबने ने युवक की मौत हो गई | किशोर को गोताखोरों की मदद से तालाब से बाहर निकाल लिया गया है |  हॉस्पिटल ले जाने पर डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया | 
पामगढ़ में डूबने से किशोर की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Video


पामगढ़ के पुराना सोमवारी बाजार स्थित तालाब में इंदिरा नगर फ़ोकटपारा निवासी किशोर सुमित आदिले पिता कालीचरण आदिले 15 साल आज सुबह नहाने के लिए गया | वह तालाब में नहा रहा था और डूबकी लगाई उसके बाद वह बाहर नहीं निकला |  जिसे तालाब के किनारे खड़ा एक युवक ने देख रहा था | काफी देर तक वह बाहर नहीं आने पर इसकी सूचना गांव के अन्य लोगों को दी | 
पामगढ़ में डूबने से किशोर की मौत, नहाने के दौरान हुआ हादसा Video
सूचना पा कर पामगढ़ थाना प्रभारी रोशन लाल तोंडे तत्काल मौके पर पहुंचे  और गोताखोरों की मदद से तालाब की छानबीन की गई | गोताखोरों की काफी मशक्क्त के बाद किशोर को ढूंढ़ने  में सफलता मिले | उसे तत्काल तालाब से बाहर निकालकर थाना प्रभारी के वाहन पर पामगढ़ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया | जहाँ डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया | 

Join WhatsApp

Join Now