छत्तीसगढ़: नकली गुटखा बनाने का जखीरा बरामद…पान मसाला और जर्दा के आधा दर्जन अवैध फैक्ट्रियों पर छापा

धमतरी। प्रदेश में जर्दा उत्पादों पर प्रतिबंध के बाद भी आसानी से सभी स्थानों पर जर्दा सामग्री उपलब्ध है। लाख प्रशासन के दावों के बावजूद जर्दा पान मसाला आपको बाज़ार में मिल जाएगी।
छत्तीसगढ़ के धमतरी में पान मसाला और जर्दा के अवैध फैक्ट्रियों में छापेमार कार्रवाई की गई है। पुलिस ने लगभग आधे दर्जन ठिकानों पर छापा मारा है। जिसमें राजश्री और विमल ब्रांड के नकली गुटखा बनाने का जखीरा बरामद हुआ है। साथ ही दो जगहों पर गुटखा पैकिंग की आधुनिक मशीन भी जब्त की गई है।
जब्त गुटखा, कच्चा माल की कीमत लगभग 80 लाख रुपये बताई जा रही है। बताया जाता है कि यहां लंबे समय नकली गुटखा बनाने का कारोबार चल रहा था। धमतरी पुलिस की टीम ने कंपनी के एजेंट के साथ छापेमारी की है।

छत्तीसगढ़: नकली गुटखा बनाने का जखीरा बरामद…पान मसाला और जर्दा के आधा दर्जन अवैध फैक्ट्रियों पर छापा

Join WhatsApp

Join Now