जांजगीर जिला में नकली नोट के साथ युवक गिरफ्तार,  98 हजार 3 सौ रुपये के नकली नोट बरामद 

Johar36garh News|जांजगीर जिला में नकली नोट बनाने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है, पुलिस ने उसके पास से 98 हजार 3 सौ रुपये के नकली नोट के साथ नोट बनाने वाले उपकार भी बरामद किए हैं | आरोपी मालखरौदा के पिहरीद गांव का रहने वाला है| घटना फगुरम चौकी की है |

पुलिस ने बताया की आरोपी युवक का नाम राजेन्द्र गुलशन है, जो मालखरौदा क्षेत्र के पिहरीद गांव का रहने वाला है| आरोपी गांव के भूथाखार स्थित खेत के बोर घर में नकली नोट छापा था| फगुरम चौकी क्षेत्र के एक ढाबा में युवक ने नकली नोट खपाया था|  जिसकी सूचना पुलिस को मिली, जिसके बाद पुलिस ने युवक को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उसने पिहरीद गांव के खेत के बोर घर में सिस्टम लगाकर नकली नोट छापने की बात कही|

आरोपी से 5 सौ के 195 और 50 के 16 नकली नोट जब्त किया है. साथ ही, लैपटॉप, स्केनर, प्रिंटर्स, छपाई सामग्री और बाइक को जब्त किया गया है. मामले में आरोपी के खिलाफ आईपीसी की धारा 489 ( क ), ( ख ), ( ग ), ( घ ) के तहत जुर्म दर्ज किया गया है.

See also  छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में 19 मार्च के बीच भी बारिश संभावना, लग-अलग इलाकों में आंधी-बारिश को लेकर यलो और ऑरेंज अलर्ट जारी