BREAKING NEWS: मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी एस के शर्मा शहीद, चार नक्सलियों के भी शव मिले

0
652

Johar36garh (Web Desk)| छत्तीसगढ़ राजनांदगाँव ज़िले के मदनवाड़ा पास जारी मुठभेड़ में मदनवाड़ा थाना प्रभारी एस के शर्मा शहीद हो गए हैं।

मोहला मानपुर क्षेत्र के परदोनी गाँव के पास रात्रि लगभग 8-9 बजे के क़रीब ये नक्सल मुठभेड़ हुआ है, जिसमें अभी तक मदनबाड़ा थाना प्रभारी श्याम सुंदर शर्मा के शहीद होने की सूचना आ रही है.

सर्चिंग टीम मे निकले बाक़ी जवानो की पतासाजी की जा रही है, अभी तक मिली सूचना के अनुसार मुठभेड़ में शहीद श्याम सुंदर शर्मा खाला गाँव अम्बिकापुर के रहने वाले बताए जा रहे है,साथ ही ये भी सूचना आ रही है कि चार नक्सलियों के भी शव मिले है.

मारे गए नक्सलियों में से एक के पास से AK-47 और तीन अन्य हथियार बरामद हुए हैं। शहीद एसआई एसके शर्मा सरगुजा के दरिमा थाना क्षेत्र के ग्राम खाला के निवासी थे। घटनाक्रम को लेकर अधिकारिक विस्तृत ब्यौरे का इंतज़ार है।