Johar36garh (Web Desk) | त्रिस्तरीय पंचायत आम चुनाव के लिए जिले में अधिसूचना का प्रकाशन 30 दिसंबर को किया जाएगा। 30 दिसंबर से 6 जनवरी तक पंच, सरपंच, जनपद और जिला पंचायत सदस्यों के चुनाव के लिए नामांकन पत्र प्राप्त किए जाएंगे।
छत्तीसगढ़ पंचायतराज अधिनियम और छत्तीसगढ़ पंचायत निर्वाचन नियम के तहत पंचायत आम निर्वाचन कराया जा रहा है। इसके तहत पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए निर्वाचन होगा। इन तीनों ही चरणों में 30 दिसम्बर सोमवार को सुबह साढ़े दस बजे से निर्वाचन की सूचना, स्थानों (सीटों) के आरक्षण की सूचना और मतदान केन्द्रों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। इसके साथ ही पंच, सरपंच, जनपद सदस्य एवं जिला पंचायत सदस्य के पदों के लिए नाम निर्देशन पत्र प्राप्त करने का कार्य भी प्रारंभ हो जाएगा।
तीनों चरणों के लिए नाम निर्देशन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 6 जनवरी को दोपहर तीन बजे तक निर्धारित है। नाम निर्देशन की संवीक्षा 7 जनवरी को सुबह 10 बजे की जाएगी। अभ्यर्थिता के नाम वापस लेने की तिथि 9 जनवरी को दोपहर तीन बजे तक है। निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची तैयार करने और निर्वाचन प्रतीकों का आवंटन करने का कार्य 9 जनवरी को दोपहर तीन बजे के बाद किया जाएगा। इसके उपरांत निर्वाचन लड़ने वाले अभ्यर्थियों की सूची का प्रकाशन किया जाएगा। जिले में प्रथम चरण में डभरा, जैजैपुर और नवागढ जनपद क्षेत्र में मतदान 28 जनवरी को, दूसरे चरण में बलौदा, बम्हनीडीह और पामगढ़ क्षेत्र में 31 जनवरी को तथा तीसरे चरण में सक्ती, मालखरौदा और अकलतरा जनपद पंचायत क्षेत्र में 3 फरवरी को सुबह 7 बजे से दोपहर तीन बजे तक मतदान होगा। मतदान केन्द्र पर की जाने वाली मतगणना का कार्य प्रथम चरण के लिए 28 जनवरी, दूसरे चरण के लिए 31 जनवरी और तीसरे चरण के लिए 3 फरवरी को मतदान के पश्चात किया जाएगा।
विकासखण्ड मुख्यालय पर की जाने वाली मतगणना (यदि आवश्यक हो तो पहले चरण के लिए 29 जनवरी को और दूसरे चरण के लिए 1 फरवरी और तीसरे चरण के लिए चार फरवरी को सुबह 9 बजे से किया जाएगा। पंच, सरपंच, जनपद सदस्य के लिए सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा विकासखण्ड मुख्यालय में पहले चरण के लिए 30 जनवरी को सुबह 9 बजे और दूसरे चरण के लिए 2 फरवरी को सुबह 9 बजे और तीसरे चरण के लिए 5 फरवरी को सुबह 9 बजे से की जाएगी। जिला पंचायत के सारणीकरण एवं निर्वाचन परिणाम की घोषणा जिला मुख्यालय में पहले चरण के लिए 31 जनवरी को सुबह 10.30 बजे से दूसरे चरण के लिए 3 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से और तीसरे चरण के लिए 6 फरवरी को सुबह 10.30 बजे से की जाएगी। कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी जनक प्रसाद पाठक ने त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के सभी रिटर्निंग अधिकारियों को नियमानुसार प्रक्रिया का पालन करते हुए स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्ण चुनाव संपन्न कराने के निर्देश दिए हैं।