CG : नाना ने ही लूट ली नाबालिग नतनीन की आबरू, पढाई करने आई थी नैनिहाल

0
45

कांकेर जिले के भानुप्रतापपुर थाना क्षेत्र से नाबालिग के साथ रिश्तों को तारतार करने का मामला सामने आया है. एक पूर्व सरपंच ने गर्मी की छुट्टी मनाने ननिहाल आई नाबालिग नातिन के साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया है.

 


इसे भी पढ़े :-पामगढ़ में एक युवक ने शादी के कुछ दिन बाद लगाई फांसी, सदमे में परिवार 


 

थाना प्रभारी अमित पद्मशाली से मिली जानकारी के अनुसार, नाबालिग अपने नाना-नानी के घर गांव रानवाही में कक्षा 6 वीं से पढ़ाई करने के लिए आकर रह रही थी. कुछ ही दिनों बाद आरोपी नाना की नाबालिग नातिन पर नीयत खराब हो गई. आरोपी के बहलाने फुसलाने पर नाबालिग आरोपी के संपर्क में आ गई.

 


इसे भी पढ़े :-बिलासपुर में पिता बना हवसी, 10 साल की बच्ची से 5 साल तक करता रहा रेप, माँ देखती रही तमाशा 


 

नाबालिग लड़की ने कक्षा दसवीं की पढ़ाई पूरी करने के बाद अपने घर लौट गई और पढ़ाई छोड़ दी. जिसके 1 साल बाद आरोपी नाना ने नाबालिग को बहला फुसला कर अपने साथ भगाकर ले गया. इस शर्मसार कृत्य की जानकारी मिलते ही नाबालिग के परिजनों ने भानुप्रतापपुर थाने में मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई.

 


इसे भी पढ़े :-छत्तीसगढ़ में मॉब-लिंचिंग, दर्जनभर लोगों ने पीट पीटकर 2 लोगों को उतारा मौत के घाट, तीसरे की हालत गंभीर 


 

पुलिस ने पॉक्सो एक्ट के तहत मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई में जुट गई. पुलिस आरोपी पूर्व संरपंच (आरोपी नाना) की पता साजी करते हुए अंतागढ़ थाना क्षेत्र के चर्रे-मर्रे से गिरफ्तार किया और लड़की को परिजनों को सौंप दिया. वहीं आरोपी पूर्व सरपंच रानवाही जगदूराम कोर्राम को गिरफ्तार कर संबंधित धाराओं के तहत गिरफ्तार कर आज 8 जून (शनिवार) को जेल भेज दिया.

 


इसे भी पढ़े :-जांजगीर : शादी का प्रलोभन देकर युवती से करता रहा रेप, मन भरने के बाद ठिकाना बदल ब्लॉक किया नंबर