छतीसगढ़िया के हितों के लिए हमेशा से लड़ते आ रहे नन्द कुमार बघेल हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गए है और उधर प्रदेश बंद की तैयारी में लगे सर्व समाज के लोगों में उत्साह बढ़ गया है, उन सभी का मानना है नन्द कुमार की बातो से रगों में खून दौड़ने लगता है | बिलासपुर में आयोजित कार्यक्रम के बाद से उनकी तबियत ठीक नहीं चल रही थी, उन्हें उपचार के लिए टिकरापारा स्थित एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था | मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक नंद कुमार बघेल को खांसी, बुख़ार और श्वास लेने में तकलीफ़ थी. 29 अक्टूबर को शाम लगभग 5.30 बजे बालाजी हॉस्पिटल टिकरापारा में भर्ती किया गया था| नंदकुमार बघेल की तबीयत ठीक हो गई है. उन्हें सोमवार अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है | उनके तबियत ठीक हो जाने से 13 नवम्बर को प्रदेश बंद की तैयारी में तेजी आएगी | दरअसल नन्द कुमार बघेल अपनी उम्र को मात देते हुए युवाओं की तरह प्रदेश भर में पूरी दमदारी के साथ दौरा करते रहते है | वे सभी हमेशा से ही छतीसगढ़िया हितों के लिए लड़ते आ रहे हैं |