बिजली बिल नहीं पटाने वालों पर गिरी गाज, वित्तीय वर्ष समाप्त होने के पूर्व विद्युत वितरण कंपनी की कार्यवाही

0
941

Johar36garh (Web Desk)| अकलतरा के नरियरा डिवीजन क्षेत्र में बिजली विभाग ने अब बडे़  छोटे बकायादारों के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। बुधवार और गुरुवार को  नरियरा डिवीजन क्षेत्र में उपभोक्ताओं व संस्थानो के लाइन डिस्कनेक्ट करने पहुंचे। बिजली विभाग के इस कार्रवाई से घबरा कर कुछ लोगों ने तत्काल बिल का भुगतान भी किया। नरियरा डिविजन में विभाग ने बिजली बकायादारों के राशि भुगतान नहीं करने वाले बकायादारों को चिन्हित कर उन्हें नोटिस जारी कर बिल भुगतान करने को कहा गया था।  लेकिन उपभोक्ताओं  व संस्थानों के मालिक के द्वारा  सिर्फ आश्वाशन दिया जाता था  इसी तरह विभाग के अनुसार क्षेत्र में लाखों रुपए का बिजली बिल भुगतान नहीं हुआ है। जिसमें बड़े  व छोटे बकायादार शामिल है। जिन्होंने कई सालों से बिजली बिल का भुगतान नहीं कर रहे हैं।  वही अकलतरा के सहायक यंत्री एसएस तिवारी एवं कार्यपालन यंत्री आर एस पटेल  के निर्देशानुसार बिजली बिल वसूली  में अधिक राशि के बकायादारों की सूची तैयार कर  बिल भुगतान नहीं होने पर वालो के ऊपर  बुधवार और गुरुवार को बकायादारों के घर और संस्थानों का बिजली कनेक्शन काटने विभागीय अमला  पहुंचे और कई घरों व संस्थानों के बिजली काटा गया साथ ही मीटरों का कनेक्शन डिस्कनेक्ट भी कर दिया गया ।
नरियरा डिवीजन  केंद्र के कनिष्ठ यंत्री नंदलाल भरद्वाज द्वारा की गई  ताबड़तोड़ कार्यवाही में कई माह से बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वालो के ऊपर एक्शन लिया गया । जिसमे  कार्यशील  कनेक्शनों का भी  बिल भुगतान  विद्युत कनेक्शन काटा गया । वही जेई ने बताया कि  वित्तीय वर्ष समाप्त होने के पूर्व विद्युत वितरण कंपनी के द्वारा क्षेत्र के इन संस्थानों व उपभोक्ताओं के ऊपर  कार्यवाही किया जिसमें  ऋषभ शिक्षा समिति महाविद्यालय बनाहिल का विद्युत बिल बकाया राशि ₹25160, संस्था प्रबंधक सेवा सहकारी समिति कोसा 16360 , दीनानाथ यादव सेमरिया 52210 , संतराम कुर्मी व्यास नगर ₹38760, रहस बाई बर्मन मूलमुला ₹29390, श्यामसुंदर बरेठ सेमरिया ₹54930, प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया बनाहिल 119030 ₹ , थाना प्रभारी मूलमुला 74017, प्रतिभा पोल्टी फार्म सेमरिया 48640 रुपए ,अनीता साहू सोनसरी  ₹20700, प्राचार्य सरस्वती सरस्वती शिशु मंदिर नरियरा 75080, सहायक खनिज अधिकारी बनाहील  80720, कविलास बर्मन 46000  रुपए, हेमलता साहू व्यास नगर 44530, कमलेश्वरी बाई मुलमुला 39820 इन सभी का  विद्युत बिल लंबित होने के चलते विद्युत कनेक्शन काटने की कार्रवाई की गई।  इसी तरह 20 उपभोक्ताओं से 8,35135 बकाया राशि का  विद्युत कनेक्शन काटा गया । वही  छत्तीसगढ़ स्टेट पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड अकलतरा के सहायक उच्च अधिकारियों निर्देशअनुसार पर विद्युत बिल वसूली किया गया  ।
साथ ही  डिस्कनेक्शन की कार्यवाही अभियान चलाकर की गई बकाया राशि वसूली के दौरान  तत्काल 4 उपभोक्ताओं द्वारा एक लाख सैंतीस हजार साठ रुपये  भुगतान किया गया। सहायक यंत्री एवं  कार्यपालन यंत्री अकलतरा के निर्देशानुसार निरंतर बकाया राशि वाले उपभोक्ताओं के विरूद्व इसी तरह से आगे भी बकाया राशि वसूली अभियान एवं लाइन काटने की कार्रवाई जारी रहने की बात कही गयी  वही उपभोक्ताओं व संस्थानो के मालिक से कहा गया कि लाइन काटने के बाद से दोबारा विद्युत लाइन जुड़ा पाए जाने पर विद्युत अधिनियम की धारा 138 के तहत न्यायालीन कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

शनि सूर्यवंशी की रिपोर्ट