Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला अकलतरा के ग्राम नरियरा में मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना) के तहत तालाब गहरीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें कार्य कर रहे सभी मजदूरों को मास्क का वितरण किया गया |
देश में फैले वैश्विक महामारी कोविड-19 से बचाव के साथ-साथ देश में लागू लॉक डाउन का पालन करते हुए यह कार्य प्रारंभ किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत नरियरा के वर्तमान सरपंच अलगू राम भैना,पूर्व सरपंच सुखसागर सोनवानी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक वीरू कुमार टंडन, ग्राम की रोजगार सहायिका श्रीमती गंगाबाई,एवं उनके पति परमेश्वर,साथ ही ग्राम के सम्मानीय सदस्य राघवेंद्र व्यास जी के द्वारा मजदूरी करने वाले मजदूरों को मास्क का वितरण किया गया।
ग्राम के सरपंच अलगू भैना जीने मनरेगा में कार्य करने वाले मजदूरों को लॉक डाउन का पालन करते हुए सोशल डिस्टेंस मेन्टेन्ट करने का और अपने मुंह मे मास्क लगा कर कार्य करने हेतु विनम्र अपील किये। वही युवा स्वयंसेवक वीरू टण्डन ने सभी मजदूरों से आग्रह किया कि शारीरिक दूरी बनाकर, मुंह ढक कर, स्वच्छता मानकों के साथ बहुत ही सुरक्षित ढंग से मनरेगा का कार्य करे। साथ ही उन्होंन नौजवान साथियों को दीक्षा और आरोग्य सेतु मोबाइल एप्लीकेशन के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दिया और इसके लाभ को बताते हुए सभी से इन एप्लीकेशन को अपने मोबाइल में इंस्टॉल करने के लिए निवेदन किया।