नशीली दवा के साथ युवक गिरफ्तार

कोरबा। रामपुर चौकी पुलिस ने कल शाम एक निगम कर्मी को 300 नग अलफाजोलीम नशीली दवा के साथ गिरफ्तार किया है। पुलिस को लगातार शिकायत मिल रही थी कि चौकी क्षेत्र के रामपुर बस्ती डेमपार, सिंचाई कालोनी, रिस्दी, डिंगापुर, सिंगापुर, बैगिनडभार, गोकुल नगर, इंडस्ट्रियल एरिया, शिवाजी नगर, अटल आवास, एमपी नगर, रविशंकर नगर, काशीनगर, बुधवारी, आरामशीन, नेहरू नगर भैंसखटाल, ढोढ़ीपारा, मानसनगर, भदरापारा, चेकपोस्ट आदि क्षेत्रों के किशोर से लकर युवक नशीली दवाओं विशेषकर एम्पुल, अलफाजोलीम के नशे की गिरफ्त में आ गए हैं।

पढ़ाई व कामकाज छोड़कर नशा करने के लिए मां-बाप की गाढ़ी कमाई व घर के सामानों को बेच रहे हैं। इसी बीच मुखबिर से मिली सूचना पर कोतवाली टीआई दुर्गेश शर्मा के नेतृत्व में रामपुर चौकी प्रभारी उपनिरीक्षक राजेश चंद्रवंशी ने टीम के साथ कल शाम निगम कर्मी (भृत्य) समीर अहमद (28) पिता शकील अहमद निवासी टी /1 साडा कालोनी को पकड़कर उसके पास से 300 नग अलफाजोलीम नशीली दवा जब्त की। आरोपी उक्त दवा को बस्तियों व कालोनियों में खपाने की जुगत में ग्राहकों की तलाश कर रहा था। आरोपी के विरुद्ध 22बी एनडीपीएस एक्ट के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय पेश किया गया, जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में जिला जेल दाखिल कर दिया गया है।

Join WhatsApp

Join Now