दिल्ली के सीलमपुर इलाके के स्क्रैप मार्केट में शुक्रवार को दिनदहाड़े एक शख्स को गोली मार दी गई। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पीड़ित की पहचान शाहनवाज के रूप में हुई है। सीसीटीवी फुटेज के मुताबिक, शाहनवाज को पीछे से सिर पर बिल्कुल सटाकर गोली मारी गई। वह तुरंत गिर गया और बेहोश हो गया। आसपास के लोगों ने उसे अस्पताल पहुंचाया।
जानलेवा सफर, एक साथ 5 लोगों की दर्दनाक मौत, सामने आया घटना का लाइव विडियो
सीसीटीवी वीडियो में दिख रहा है कि एक शख्स, जो शाहनवाज का पीछा कर रहा था, पीछे से उसके सिर पर बेहद करीब से गोली मारता है और भाग जाता है। शाहनवाज को जगप्रवेश अस्पताल ले जाया गया जहां से उन्हें एलएनजेपी अस्पताल रेफर कर दिया गया. उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है। घटनास्थल से 7.65 एमएम की एक गोली बरामद की गयी है. वहीं, पुलिस प्रत्यक्षदर्शियों से पूछताछ कर रही है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरोपी हमलावर फरार है. हमले की वजह अभी पता नहीं चल पाई है। पुलिस ने आईपीसी की धारा 307 और आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है।
वोटर कार्ड का आधार से लिंक होना जरुरी, चुनाव आयोग ने फर्जी मतदान रोकने लिया फैसला
दिल्ली में कानून व्यवस्था का हाल क्या है आप इस वीडियो से समझ सकते हैं।
नार्थ ईस्ट दिल्ली के सीलमपुर इलाके में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है।
सीलमपुर की कबाड़ी मार्किट में कल सुबह शाहनवाज नाम के एक युवक को प्वाइंट ब्लेंक रेंज से पीछे से सर में सरेआम गोली मारी गई।
पूरी… pic.twitter.com/LRq6dHihoB
— Amit Pandey (@amitpandaynews) April 13, 2024