Friday, November 22, 2024
spot_img

महिला पुलिस ने पति को लगाया हाथ, भड़की पत्नी, बीच सड़क ही महिला पुलिस अधिकारी की लगा दी क्लास

पति के लिए भगवान से लड़ने की कई कहानियां आपने सुनी होगी. सावित्री अपने पति सत्यवान को बचाने के लिए यमराज से लड़ गई थी. हालांकि आज के दौर में ना तो वैसे पति हैं, और ना ही वैसी पत्नियां… परंतु जमुई में एक पत्नी अपने पति के पक्ष में बीच सड़क पुलिस पदाधिकारी से भिड़ गई. बिना किसी की परवाह किए महिला आग बबूला होकर बीच सड़क ही महिला पुलिस अधिकारी की क्लास लगा दी. इस दौरान तमाशा देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई. पुलिस पदाधिकारी लगातार यह कहती रही कि सलीके से बात करें, लेकिन महिला नहीं मानी और उसने कहा कि पुलिस पदाधिकारी पति पर हाथ नहीं उठा सकते. इसके बाद यह पूरा माजरा चर्चा का विषय बन गया.


इसे भी पढ़े : –                गुस्साएं पति ने 6 माह के बच्चे को पटककर मार डाला, मायके में बैठी पत्नी ने ससुराल जाने से किया था मना


 

आप लेडीज पुलिस होकर मेरे हस्बैंड पर हाथ उठाएंगी
दरअसल, यह पूरा मामला जमुई-मलयपुर मुख्य मार्ग के सतगामा के समीप से सामने आया है जहां एक महिला ड्यूटी पर तैनात एक पुलिस पदाधिकारी पर कुछ इस कदर हावी हुई कि ड्यूटी पर तैनात महिला पुलिस पदाधिकारी को कुछ कहते नहीं बन रहा था. यह पूरा मामला वाहन चेकिंग से जुड़ा है.जमुई में लोकसभा चुनाव को देखते हुए चेक पोस्ट बनाकर पुलिस के द्वारा वाहनों की जांच की जा रही है. इसी क्रम में जब एक महिला अपने पति के साथ बाइक से गुजर रही थी, तभी यह वाकया सामने आया है.

 


इसे भी पढ़े : –                बहन की हत्या कर घर में बना दी कब्र, 19 दिन के बाद खुला शराब का काला सच


 

 

महिला ने लगाया अपने पति को धक्का देने का आरोप
इस दौरान महिला ने पुलिस पदाधिकारी पर पति को धक्का देने का आरोप भी लगाया. महिला बार-बार यह कहे जा रही थी कि आप महिला पुलिस पदाधिकारी होकर मेरे पति को धक्का कैसे दे सकती हैं. हालांकि इस दौरान पुलिस पदाधिकारी महिला को समझाते हुए भी दिखी. लेकिन महिला पर इसका कोई खास असर होता नहीं दिख रहा था.

इस दौरान ड्यूटी पर तैनात पुलिस अवर निरीक्षक ज्योति कुमारी ने कहा कि हम लोगों ने और भी गाड़ी की जांच किया है, कहीं से कुछ नहीं हुआ है. यह लोग जानबूझकर बदतमीजी कर रहे थे. उन्होंने बताया कि उसकी सूचना वरीय पुलिस पदाधिकारियों को दे दी गई है. जैसा भी उनके निर्देश होगा मामले में उसी प्रकार की कार्रवाई की जाएगी.

 

 


इसे भी पढ़े : –                कक्षा का दरवाजा बंद कर शिक्षक छात्राओं के छूता था प्राइवेट पार्ट, परिजनों ने स्कुल में घुसकर की पिटाई, बचाने आए पुलिस भी भागे


 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles