जिंदगी कितनी कीमती है? इसको शायद आत्महत्या करने वाले लोग नहीं समझते। जीवन की हताशा या फिर प्यार-मोहब्बत में जान देने की घटना आए दिन सामने आती है, लेकिन अब सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो सामने आई है, जिसमें पहले एक युवक-युवती को नदी में कूदकर आत्महत्या करने से बचाया और फिर इसके बाद युवक की जमकर धुलाई भी की।
इसे भी पढ़े :-हंसिया से सास पर 95 बार वार, कातिल बहू को मिली सजा-ए-मौत की सजा
जान बचाकर पीटने का यह हैरान कर देने वाला मामला यूपी के सुल्तानपुर से सामने आया है। जहां आत्महत्या करने के लिए एक कपल ने गोमती नदी में छलांग लगी दी, हालांकि वहां मौजूद मछुआरे ने उनकी जान बचा ली, लेकिन इसके बाद युवक पर दनादन थप्पड़ बरसाए, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इसे भी पढ़े :-लड़के के मुंह में कालिख पोता, किया मुंडन, चप्पल की पहनाई माला, घुमाया गाँव, बताया लड़की से छेड़छाड़, पुलिस आने पर मामला निकला कुछ और
जान बचाकर पिटने का वीडियो वायरल
दरअसल, सुल्तानपुर जिले में गोमती नदी में प्रेमी जोड़ों ने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन पास मौजूद मछुआरों ने कपल की जान बचा ली। इसके बाद मछुआरे में युवक को जमकर पिटाई कर दी।
दे थप्पड़….दे कंटाप…. दे झापड़….
यूपी के सुल्तानपुर जिले में गोमती नदी में प्रेमी जोड़ों ने कूदकर आत्महत्या करने की कोशिश की, लेकिन पास मौजूद मछुआरों ने कपल की जान बचा ली। इसके बाद मछुआरे में युवक को जमकर पिटाई कर दी। pic.twitter.com/oLwj653vyQ
— Rahul Ahir (@rahulahir) June 15, 2024
इसे भी पढ़े :-महिला ने उलटी के लिए बस की खिड़की से निकाला बाहर, सिर हुआ धड़ से अलग, मचा हाहाकार
युवक पर थप्पड़ बरसा रहा मछुआरा
वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि कैसे एक मछुआरा युवको घिसकर पानी के बीच लाता है, इसके बाद वो गुस्से में उनपर थप्पड़ बरसा रहा है। युवक कुछ समझ पाता इससे पहले वो उसमें तीन-चार जड़ चुका होता है। नदी में तैर रही थी ‘लाश’! पुलिसवाले ने खींचा बाहर तो उड़ गए होश, सामने आई सच्चाई
इसे भी पढ़े :-प्रिंसिपल और शिक्षिका की रंगरलियां मनाते कैमरा में कैद, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मचा बवाल
गोलाघाट स्थित गोमती नदी की घटना
जानकारी के अनुसार 2 दिनों पहले गोमती नदी में युवक और युवती दोनों ने छलांग लगाई थी, जिनकी मछुआरों ने जान बचाई। जान बचाने के बाद मछुआरे ने युवक को थप्पड़ों से जमकर पीटा। घटना नगर कोतवाली के गोलाघाट स्थित गोमती नदी की बताई जा रही है।
इसे भी पढ़े :-ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से मंगाया महंगा फोन, खोला तो उड़े होश, कम्पनी नहीं कर रही मदद