क़र्ज़ उतारने प्रेमिका को दोस्तों सौंपा, 4 बार कराया गर्भपात, अब प्रेमी छोड़कर हुआ फरार

0
39

पति से तलाक होने के बाद दिल्ली की एक महिला का राजस्थान के अलवर जिले में रहने वाले रामशेष नाम के युवक से संपर्क हो गया। राम ने दिल्ली वाली महिला को अलवर के नीमराना इलाके में एक कमरा दिलाया और उसके साथ लिव ईन रिलेशनशिप में रहने लगा। कुछ दिन बाद दोनों पति पत्नी की तरह रहने लगे थे। इसी बीच जब रामशेष पर बहुत अधिक कर्ज हो गया तो उसने कर्जा उतारने के लिए अपनी ही प्रेमिका को दोस्तों के साथ सुलाना शुरू कर दिया।

 


इसे भी पढ़े :-बुजुर्ग पिता की बेरहमी से पिटाई, कुछ पल ही हो गई मौत, विडियो सोसल मिडिया में वायरल


 

प्रेमी ने लिया उधार पैसा

प्रेमिका के साथ मौज मस्ती और अय्याशी करने के लिए राम ने अपने कई दोस्तों से उधार लिया, लेकिन जब उधार चुकाने की बारी आई तो उसने अपनी प्रेमिका को आगे कर दिया। अलवर पुलिस ने युवती की शिकायत पर अब प्रेमी राम के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

 


इसे भी पढ़े :-मुर्गे की सब्जी ने ले ली पिता की जान, बेटे ने धारदार बसिला से उतारा मौत के घाट


 

लिव इन रिलेशनशिप में थे प्रेमी प्रेमिका

दर्ज रिपोर्ट के आधार पर पुलिस ने बताया कि राम करीब तीन-चार साल से युवती के साथ लिव इन रिलेशनशिप में रह रहा था। युवती को राम ने यह बताया था कि उसकी शादी नहीं हुई है और वह जल्द ही शादी कर लेगा। लेकिन इस बीच राम ने यह भी कहा कि उस पर कुछ कर्ज हुआ है, वह कर्ज उतारने के लिए उसे मदद करनी होगी।

 


इसे भी पढ़े :-विदाई से पहले दुल्हन प्रेमी संग फरार, फेरे लेके मुंह ताकता रह गया दूल्हा, मामला पहुंचा थाना 


 

कर्ज उतारने के लिए प्रेमिका का सहारा

उसके बाद राम अपने घर पर अपने दोस्तों को बुलाता रहा और अपने प्रेमिका को उनके हवाले करता चला गया। 3 साल में प्रेमिका करीब चार बार प्रेग्नेंट हुई, लेकिन हर बार राम ने गर्भपात करवा दिया।

 


इसे भी पढ़े :-वियाग्रा खिलाने के बाद सदमे के चलते बच्ची हो गई संभोग की आदि, नोटबुक ने खोला राज, हाईकोर्ट ने जमानत से किया इनकार


 

मारपीट कर फरार हो गया प्रेमी

पीड़ित ने पुलिस को बताया 28 अप्रैल को आरोपी राम उससे मारपीट कर फरार हो गया। उसके बाद उसने फोन स्विच ऑफ कर लिया । इस मामले में अब मुकदमा दर्ज करवाया गया है।

 


इसे भी पढ़े :-Ex बॉयफ्रेंड को पसंद नहीं आया गर्ल फ्रेंड का प्रेमी, पत्थर से कुचलकर बेरहमी से कर दी हत्या