अमरकंटक में भाई-बहन के अफेयर का खौफनाक अंत, फेसबुक पर पति संग फोटो डालने पर मचा बवाल 

मध्य प्रदेश के अमरकंटक में 20 जून को एक युवक अपनी शादीशुदा गर्लफ्रेंड के साथ होटल में ठहरने पहुंचा. यहां दोनों रात भर तक साथ रहे. इसके बाद अगले दिन प्रेमी ने कहा कि चलो मैं तुम्हें लॉन्ग ड्राइव पर ले चलता हूं. प्रेमिका भी मान गई. फिर कार में बैठकर दोनों लॉन्ग ड्राइव पर निकल पड़े. लेकिन प्रेमिका इस बात से बिल्कुल ही अंजान थी कि आगे उसके साथ क्या होने वाला है. रास्ते में प्रेमी ने अपनी प्रेमिका पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया. गर्लफ्रेंड चीखने लगी तो प्रेमी ने चाकू से उसका गला रेत डाला.

 


इसे भी पढ़े :-बीजेपी करा रही थी योग, उधर मंडल कार्यकर्ता ने व्हाट्सएप ग्रुप में डाला लड़कियों के नग्न चित्र, मचा बवाल


 

अब काम था शव को ठिकाने लगाने का. उसने सोचा कि क्यों न शव को उमरिया के जंगलों में फेंक दिया जाए. लेकिन 150 किलोमीटर ड्राइव करने के बाद उसकी गाड़ी खामा बैरियर नामक जगह पर अचानक एक पेड़ से जा टकराई. आगे एक गड्ढा भी था. कार फिर गड्ढे में जा फंसी. वो कार को निकालने की कोशिश करता रहा. लेकिन नाकाम रहा. तभी वहां से गुजर रहे चार आदीवासी लोगों ने उसे देखा. वो उसकी मदद के लिए वहां पहुंचे.

See also  आपदा से सुरक्षा के लिए बड़ा कदम उठा रही योगी सरकार

 


इसे भी पढ़े :-कम गहने लाने पर भड़की दुल्हन की माँ, दुल्हे ने फेरे लेने से किया मना, मचा बवाल


 

 

चारों ने गाड़ी को धक्का लगाया. लेकिन गाड़ी निकल न पाई. तभी वहां जंगल का चौकीदार आया. उसने युवक से कहा कि तुम गाड़ी से उतरो और गाड़ी को धक्का लगाओ. मैं ड्राइविंग सीट पर बैठकर गाड़ी निकाल दूंगा. लेकिन कार में तो लाश थी. इसलिए युवक पहले आनाकानी करने लगा. लेकिन किसी को शक न हो. इसलिए वो गार्ड की बात मान गया. जैसे ही चौकीदार ने देखा कि कार में लाश है तो वो घबरा गया. उसने युवक से इस बारे में पूछा. युवक ने उनकी बातों का कोई जवाब नहीं दिया. कार से एसिड (तेजाब) की बोतल उठाई और पी गया. तुरंत पुलिस को इसकी सूचना दी गई.

 


इसे भी पढ़े :-चलती ट्रेन में दो बदमाशों ने एक शख्स को प्लेटफॉर्म के किनारे घसीटा, हमलावर पर चिल्लाते रहे लोग, विडियो आया सामने


 

See also  सरकार की नीति का विरोध करना देशद्रोह नहीं : सुप्रीम कोर्ट

क्या थी प्लानिंग?

मौके पर पहुंची पुलिस ने युवक को नजदीकी अस्पताल पहुंचाया. इलाज के ढाई घंटे बाद युवक की मौत हो गई. लेकिन इससे पहले ही पुलिस ने उसका बयान ले लिया था. पुलिस ने बताया कि युवक का नाम सूरज था. उसकी प्लानिंग थी कि वो युवती की लाश के टुकड़े कर उन्हें जला लेगा. मगर वो अपने मंसूबे में कामयाब होता उससे पहले कार का एक्सीडेंट हो गया.

 


इसे भी पढ़े :-महिला के साथ बेरहमी से मारपीट, 3-4 लोगों ने दिया घटना को अंजाम, विडियो वायरल


 

 

सोशल मीडिया पर डाली फोटो

पुलिस ने बताया कि मृतका का नाम ममता था. दोनों रिश्ते में भाई बहन लगते थे. उनके बीच पांच साल से अफेयर था. लेकिन इस बात की जानकारी सिर्फ सूरज की बहन संध्या को थी. कुछ महीने पहले ममता के घर वालों ने उसकी शादी कहीं और करवा दी. बावजूद इसके वह सूरज से बात करती थी. उससे मिलने आती रहती थी. लेकिन इस बीच ममता ने फेसबुक पर अपने पति के साथ वाली फोटो डाल दी. बस यही बात सूरज को नागवार गुजरी. उसने ममता की हत्या की प्लानिंग बनाई. लेकिन हत्या के बाद उसने खुद भी एसिड पी लिया. इससे सूरज की भी मौत हो गई. पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है.

See also  अन्ना हजारे की चेतावनी का असर? महाराष्ट्र सरकार ने तुरंत लिया बड़ा फैसला, विधानसभा से मिली हरी झंडी

 


इसे भी पढ़े :-8 साल की उम्र से बेटी का लगातार 10 साल से पिता करता रहा दुष्कर्म, छोटी बहन पर डाला हाथ तब की थाना में शिकायत