मां निकली डायन, अपने 10 साल के बच्चे की बेरहमी से की हत्या, शव को फेका सड़क पर

0
9

तेलंगाना के पटानचेरू में एक महिला ने मां शब्द की पवित्रता पर धब्बा बनने का काम किया है. महिला ने अपने ही दस साल के बेटे की गला घोंटकर हत्या कर दी और फिर उसे सड़क के किनारे छोड़ दिया है.

 

इसे भी पढ़ें:लड़के के मुंह में कालिख पोता, किया मुंडन, चप्पल की पहनाई माला, घुमाया गाँव, बताया लड़की से छेड़छाड़, पुलिस आने पर मामला निकला कुछ और 

 

बेटे की हत्या की साजिश में उसके साथ दूसरा पति भी पूरी योजना में शामिल था. उसके बच्चे के शव को स्कूटी पर रखा और दूर ले जाकर सड़क किनारे फेंक दिया.

 

महिला की पहले एक शख्स से शादी हुई थी. पहले पति की कैंसर से मौत हो गई. महिला ने फिर दूसरी शादी की. बच्चे का शव मिलने पर पुलिस ने उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया और न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है.

इसे भी पढ़ें:महिला ने उलटी के लिए बस की खिड़की से निकाला बाहर, सिर हुआ धड़ से अलग, मचा हाहाकार

 

गला दबाकर मार डाला

 

यह घटना संगारेड्डी जिले के पाटन चेरु की है, जहां एक महिला ने अपने बेटे को इसलिए मार डाला कि वह उसकी दूसरी शादी की खुशी में आड़े आ रहा था. आरोपी महिला स्वाती ने अपने 10 साल के बेटे विष्णु का गला दबाया और तब तक दबाती रही, जब तक कि उसकी मौत नहीं हो गई. महिला ने बेटे की हत्या को आत्महत्या का एंगल देना चाहती थी, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हुई.

 

हत्या के बाद महिला ने अपने दूसरे पति अनिल को बुलाया और दोनों विष्णु के शव को स्कूटी से ले जाकर मुथांगी ओआरआर सर्विस रोड पर ले जाकर छोड़ दिया. उस इलाके में जब लोगों को अज्ञात शव मिला तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने शव को शिनाख्त के लिए रखवा दिया. जांच के बाद घटना की वजह सामने आई, जिसे जानकर हर कोई दंग रह गया. पुलिस ने दोनों आरोपियों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. किसी को भी यह बात हजम नहीं हो रही थी कि विष्णु की हत्या के पीछे उसकी अपनी मां का हाथ है.

 

इसे भी पढ़ें: प्रिंसिपल और शिक्षिका की रंगरलियां मनाते कैमरा में कैद, वीडियो वायरल होने के बाद सोशल मीडिया पर मचा बवाल