प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राष्ट्रीय जनतांत्रिक अलायंस (NDA) का नेता चुन लिया गया है. एनडीए का नेता चुने जाने के बाद गठबंधन में शामिल सहयोगी दलों के नेताओं ने नरेंद्र मोदी को माला पहनाई और उन्हें बधाई दी. वहीं, टीडीपी प्रमुख चंद्रबाबू नायडू और जन सेना पार्टी के प्रमुख पवन कल्याण ने एनडीए संसदीय दल की बैठक में पीएम मोदी का अभिनंदन किया.
इसे भी पढ़े :-महिला जवान के समर्थन में आए भारतीय पहलवान बजरंग पूनिया, कही ये बातें
संसद भवन के सेंट्रल हॉल में शुक्रवार को आयोजित हुई बैठक में उस समय एक हैरान करने वाला दृश्य मिला, जब पीएम मोदी हॉल में दाखिल हुए. दरअसल, जब पीएम मोदी बैठक में पहुंचे तो वहां मौजूद सभी एनडीए नेताओं ने उनका स्वागत किया. पीएम मोदी ने सबका आभार जताया. इस दौरान वह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यानाथ को नजरअंदाज करते दिखे. हालांकि, बाद में पीएम मोदी उनका कंधा थपथपाते दिखे.
इसे भी पढ़े :-कंगना रनौत को थप्पड़ मारने के बाद कांस्टेबल सस्पेंड, फिर हुई स्वर्ण पदक और पैसों की बौछार
यूपी में BJP का खराब प्रदर्शन
बता दें कि इस बार के लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने यूपी में बेहद खराब प्रदर्शन किया है. पिछले लोकसभा चुनाव में यूपी की 62 सीट जीतने वाली बीजेपी इस बार देश के सबसे बड़े सूबे में महज 33 सीट ही जीत सकी. कहा जा रहा है कि बीजेपी को उसके कोर वोटर्स का भी वोट नहीं मिला.
इसे भी पढ़े :-स्वीमिंग पूल में नहाने के दौरान सहेली का विडियो कर दिया वायरल, दूसरी ने किया चाकू से ताबड़तोड़ वार
सोशल मीडिया पर बन रहे मीम्स
सोशल मीडिया में ऐसे चुटकुले और मीम्स दिखाई दे रहे लगे हैं जिन्हें देखकर लगता है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ इन चुनावों में बीजेपी की हार के लिए जिम्मेदार बन गए हैं. इसमें चुनाव हारने वाली साध्वी निरंजन ज्योति और बहुत कम वोटों से जीतने वाले साक्षी महाराज के बयानों का भी सहारा लिया जा रहा है. जिन्होंने यूपी के चुनाव नतीजों को लेकर कई आरोप लगाए
इसे भी पढ़े :-पत्नी के मायके जाने पर हैवान बना पिता, 14 साल की बेटी की हत्याकर लाश को घर को दफनाया
पीएम मोदी ने भाषण में नहीं लिया योगी का नाम
इसके अलावा चुनाव के नतीजे सामने आने के बाद पीएम मोदी के भाषणों में योगी आदित्यनाथ और उत्तर प्रदेश का जिक्र न करने पर भी इस तरह की अटकले लगाई जा रही हैं. बता दें चुनाव परिणाम सामने आने के बाद पीएम मोदी बीजेपी हेडक्वार्टर से देश को संबोधित किया था. इस दौरान उन्होंने तेलंगाना, मध्य प्रदेश, गुजरात, छत्तीसगढ़ , दिल्ली, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश जैसे राज्यों में पार्टी के प्रदर्शन की सरहाना की.
इसे भी पढ़े :-भीम आर्मी चीफ चन्द्रशेखर आज़ाद 1.50 लाख से अधिक वोट से जीते
#WATCH | Delhi: Prime Minister Narendra Modi greeted and welcomed by the NDA leaders at the NDA Parliamentary Party meeting. pic.twitter.com/qcq0USixHg
— ANI (@ANI) June 7, 2024