ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से मंगाया महंगा फोन, खोला तो उड़े होश, कम्पनी नहीं कर रही मदद

0
35

वर्तमान समय में लोग ऑनलाइन शॉपिंग ऐप का इस्तेमाल ज्यादा करने लगे हैं। हर छोटी-बड़ी चीज के लिए लोग मिनटों में ऑनलाइन बुकिंग करके घर बैठे मंगवा लेते हैं। कपड़ों से लेकर इलेक्ट्रॉनिक सामना तक सभी ऑनलाइन आसानी से मिल जाता है। मगर हमेशा ऑनलाइ शॉपिंग करना आपके लिए बेहतर अनुभव दे ये जरूरी नहीं है।

 


इसे भी पढ़े :-महिला ने उलटी के लिए बस की खिड़की से निकाला बाहर, सिर हुआ धड़ से अलग, मचा हाहाकार


 

 

जी हां बिल्कुल सही पढ़ा आपने, ऐसा एक वाकया एक शख्स के साथ हुआ जिसे वह जीवन भर नहीं भूल पाएगा। दरअसल, शख्स ने ऑनलाइन शॉपिंग ऐप से अपने लिए महंगा फोन मंगवाया लेकिन जब डिलीवरी हुई तो उसके होश ही उड़ गए। फोन के बॉक्स में शख्स को जो मिला उसे उसकी उम्मीद भी न थी। गौरतलब है कि एक ग्राहक ने अमेजन से Vivo Y20A मोबाइल फोन ऑर्डर किया था जो कि डिलीवर भी हुआ। लेकिन जैसे ही उसने बॉक्स खोला उसमें फोन की जगह खाली डिब्बा निकला जिसमें साबुन रखा हुआ था।

 


इसे भी पढ़े :-लड़के के मुंह में कालिख पोता, किया मुंडन, चप्पल की पहनाई माला, घुमाया गाँव, बताया लड़की से छेड़छाड़, पुलिस आने पर मामला निकला कुछ और 


 

 

पैकेज को खोलने पर ग्राहक को गलत आइटम मिलने पर आश्चर्य हुआ। कथित तौर पर, अमेजन के ग्राहक सेवा से सहायता लेने के प्रयास असफल रहे, जिससे स्थिति और जटिल हो गई। ग्राहक के चाचा ने इस मुद्दे को उठाने के लिए X (पूर्व में Twitter) का सहारा लिया, और नेटिजेंस से सहायता के लिए अमेजन पर “दबाव” डालने के लिए सहायता मांगी।

 


इसे भी पढ़े :-हंसिया से सास पर 95 बार वार, कातिल बहू को मिली सजा-ए-मौत की सजा


 

 

शख्स ने पोस्ट में आरोप लगाया कि अमेजन कंपनी इस मामले में कोई मदद नहीं कर रही है। वहीं, हजारों रुपये का ये महंगा फोन न आने से ग्राहक काफी परेशान है।

इस बीच, सोशल मीडिया पर यह पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा है जिस पर यूजर्स तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं।

 

हालांकि, यह पहली घटना नहीं है इससे पहले भी ऐसी कई घटनाएं सामने आ चुकी है। इससे पहले इसी साल भरूच के जंबूसर में एक युवक ने ऑनलाइन फोन मंगवाया। उसने अमेजन से आईफोन मंगवाया था। इसके लिए व्यापारी आसिफ पटेल बेसब्री से इंतजार कर रहा था, आखिर उसके घर पार्सल पहुंचा। जब आसिफ ने पार्सल खोला तो उसमें उसे साबुन मिला।

 

जबकि आसिफ ने 20 मई को 128 जीबी वाले आईफोन 12 को ऑर्डर किया था। इसके लिए उसने 48 हजार 999 रुपये का पेमेंट भी किया था। लेकिन डिलीवरी के वक्त फोन की जगह साबुन मिला।

 


इसे भी पढ़े :-देश से 10 सालों बाद हटा देंगे पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहन,  पूर्व मंत्री नितिन गडकरी ने दिए संकेत