NAD फ्लाईओवर पर एक तेज रफ्तार ड्यूक बाइक डिवाइडर से टकरा गई, जिसके बाद बाइक पर सवार तीन युवक फ्लाईओवर से नीचे गिर गए. इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की मौत हो गई, जबकि एक गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे पुलिस ने अस्पताल पहुंचाया.
इसे भी पढ़े :-अस्पताल के वार्ड में अटेंडर के पैसे और मोबाइल की चोरी, पकड़ाने के बाद चोर की हुई धुनाई
यह हादसा सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया है, जिसमें दिख रहा है कि बाइक अत्यधिक गति से फ्लाईओवर पर जा रही थी, तभी वह डिवाइडर से टकरा गई और तीनों युवक नीचे गिर गए.
इसे भी पढ़े :-चुहेदानी में फंसा नाग, दुकानदार के छूटे पसीने, विडियो सोशल मिडिया में वायरल
यह घटना एक बार फिर तेज रफ्तार वाहन चलाने के खतरों को उजागर करती है. फ्लाईओवर और पुलों पर गति सीमा का पालन करना बेहद जरूरी है, क्योंकि यहां छोटी सी चूक भी जानलेवा साबित हो सकती है.
इसे भी पढ़े :-छोटी सी बेटी को बेरहमी से मारती निर्दयी माँ, रौंगटे खड़े कर देने वाला विडियो
https://twitter.com/TeluguScribe/status/1789525659401777468?ref_src=twsrc%5Etfw%7Ctwcamp%5Etweetembed%7Ctwterm%5E1789525659401777468%7Ctwgr%5E0695d006a67e8635d40de2cdb604374dd22defee%7Ctwcon%5Es1_c10&ref_url=https%3A%2F%2Fhindi.latestly.com%2Fsocially%2Fsocial-viral%2F3-youth-riding-a-bike-collided-with-the-divider-and-fell-down-from-the-flyover-watch-the-horrifying-accident-in-the-video-2160960.html
इसे भी पढ़े :-शादी टलाने नाराज़ हुआ लड़का, मंगेतर की हत्याकर, सिर पेड़ से लटकाया