Friday, November 22, 2024
spot_img

महिला ने उलटी के लिए बस की खिड़की से निकाला बाहर, सिर हुआ धड़ से अलग, मचा हाहाकार

चलती बस की खिड़की से उलटी के लिए सिर निकलना महिला के लिए मौत का सबब बन गया। और सिर धड़ से अलग हो गया। गया जिले में यात्री बस में सफर कर रही महिला बोमेटिंग (उलटी) के लिए सिर खिड़की से बाहर निकाला उसका सिर धड़ से अलग हो गया। घटना बुधवार की दोपहर पंचानपुर चौक के पास घटी। महिला का सिर सामने से आ रहा भारी वाहन से टकरा गया और मौके पर उसकी मौत हो गई। मृतक महिला की पहचान अरवल जिले के ओझा बिगहा निवासी रामरूप महतो की 48 वर्षीय पत्नी सुमिन्ता देवी के रूप में हुई।

 


इसे भी पढ़े :-कुत्ते पर लोहे के पाइप से हमला, मना करने पर सिक्योरिटी गार्ड्स को भी बेरहमी से पिटाई, विडियो वायरल


 

इलाज कराने गया जा रही थी महिला जानकारी के अनुसार गोह से गया की तरफ जा रही यात्री बस में महिला सवार थी। बस जैसे ही पंचानपुर बाजार पहुंची महिला यात्री को बोमेटिंग आई। महिला ने खिड़की से सिर बाहर निकाला। इसी क्रम में गया की ओर से आ रहा भारी वाहन ने महिला के सिर में जोरदार टक्कर मार दी। महिला का खून से लथपथ शरीर और सिर से अलग धड़ यात्रियों में हो हल्ला मच गया। बस पर सवार यात्री नीचे उतर गए।

 


इसे भी पढ़े :-प्रेम विवाह के बाद लड़की के परिजनों ने लड़के का काटा गला, मंदिर में दे दी बलि


 

घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची डायल 112 की टीम और पंचानपुर थाने की पुलिस ने कड़ी मशक्कत से महिला के शरीर को बस से बाहर निकाला। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कराकर परिजन को सौंप दिया। सुमिन्ता अपनी छोटी बहन और बहन के बेटे के साथ गया चिकित्सक के पास इलाज के लिए जा रही थी। इसी बीच वह दर्दनाक हादसे की शिकार हो गई।

 


इसे भी पढ़े :-देश से 10 सालों बाद हटा देंगे पेट्रोल और डीजल से चलने वाले वाहन,  पूर्व मंत्री नितिन गडकरी ने दिए संकेत 


 

वहीं शहर के अलग-अलग थाना क्षेत्रों में बुधवार को हुई सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गई। मगध मेडिकल थाना क्षेत्र के गुलबिया चक के पास दो बाइक में आमने-सामने की जोरदार टक्कर हो गई। इसमें एक बाइक सवार की मौत हो गई। मृतक गुलबिया चक के रहने बाले 17 वर्षीय युवक राका है। मगध मेडिकल थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया। मेडिकल थानाध्यक्ष ने बताया कि दो मोटरसाइकिल की जोरदार टक्कर में युवक जान गवां बैठा। दूसरी घटना चंदौती थाना क्षेत्र में हुई। एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से छोटकी नवादा के रहने वाले लक्षण कुमार की मौत घटनास्थल पर ही हो गई।

 


इसे भी पढ़े :-हंसिया से सास पर 95 बार वार, कातिल बहू को मिली सजा-ए-मौत की सजा


 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles