नट्टू काका का निधन, मशहूर टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में काफी लोकप्रीय किरदार निभाया

JJohar36garh News|मशहूर टीवी सीरियल ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ में नट्टू काका लोकप्रिय किरदार निभाने वाले घनश्याम नायक का निधन हो गया है. वो 67 साल‌ के थे. नट्टू काका काफी दिनों से गले के कैंसर से पीड़ित थे. पिछले साल उनका इसी सिलसिले में ऑपरेशन भी हुआ था. मगर वो कैंसर से उबर नहीं पाए और रविवार को मुम्बई के मालाड इलाके‌ में सूचक अस्पताल में शाम 5.30 बजे उनका निधन हुआ.

नट्टू काका मुम्बई के मालाड इलाके में रहते थे. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ सीरियल में उनका किरदार काफी लोकप्रीय था. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ के निर्माता असित मोदी ने मीडिया से बात करते हुए घनश्याम नायक की मौत की पुष्टि की.

उन्होंने ने नट्टू काका उर्फ घनश्याम नायक को याद करते हुए कहा, “घनश्याम जी हमारे मेरे साथ साल 2001 से जुड़े हुए थे. मेरा और उनका रिश्ता काफी गहरा और पारिवारिक किस्म का था. उनका आशीर्वाद न सिर्फ मुझ पर बल्कि सीरियल की पूरी यूनिट पर हुआ करता था और हम‌ सब मिलकर हंसी-खुशी काम किया करते थे. वो बहुत ही प्यारे और नेक इंसान थे. हम सब उन्हें बहुत मिस करेंगे.”

असित मोदी ने बताया, “घनश्याम नायक जी ने हमारे साथ सेट पर आखिरी बार 3-4 महीने पहले काम किया था. खराब होती तबीयत के चलते वो शूटिंग नहीं कर पा रहे थे.”

Join WhatsApp

Join Now