Janjgir : नौकरी का झांसा देकर 10 की छात्रा का अपहरण, बीच रास्ते में जेवरात लेकर फरार, दो गिरफ्तार

JJohar36garh News|जांजगीर जिला में एक 10 की छात्रा को नौकरी का झांसा देकर दो युवकों ने अपहरण कर लिया| लड़की के पास रखें जेवरात को लेकर दोनों आरोपी फरार हो गए| जबकि नाबालिक लड़की को रास्ते में ही छोड़ दिया|  नाबालिक लड़की के शिकायत के बाद दोनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है| मामला नवागढ़ थाना है |

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार प्रार्थिया रमशिला दिवाकर पति निरंजन दिवाकर उम्र 35 वर्ष साकिन बरभाठा थाना नवागढ दिनांक 31 मार्च को थाना आकर लिखित आवेदन पेश की कि इसकी नाबालिक लड़की उम्र 16 वर्ष ग्राम बरभाठा जो कक्षा 10 वीं तक पढ़ी हैं| 30 मार्च के 01.00 बजे दिन को बिना बताये घर से कहीं चली गई है कि रिपोर्ट पर थाना नवागढ़ में गुम इंसान क्र. 23 / 21 एवं अपराध क्र. 141/21 धारा 363 भादवि का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

विवेचना के दौरान नाबालिक अपहृता अपने माता पिता के साथ थाना नवागढ उपस्थित हुई|  पूछताछ में बताई की दीनदयाल घृतलहरे ग्राम सरवानी थाना कसडोल द्वारा नौकरी लगाने का झांसा देकर बहला फुसला कर ग्राम गिद्धा से अपने मो ० सा ० में बिलासपुर ले गया | जहां अपने दोस्त अजय विश्वकर्मा के साथ पीडिता के पास रखे 50000 रू व सोने के जेवरात को ठगी कर ले लिये है तथा पीडिता को बिलासपुर में ही छोड़कर भाग गये हैं।

20 अक्टूबर को ग्राम सरवानी थाना कसडोल व बिलासपुर मंगला चौक से आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ किया गया आरोपियों द्वारा जुर्म स्वीकार किया |  आरोपियों से एक सोने का लाकेट 6 नग सोने का गेंहू दाना व 1000 रु को मुताबिक जप्ती किया गया | प्रकरण में आरोपियों द्वारा नाबालिक लडकी को नौकरी का झांसा देकर बहला फुसला कर ले जाने व रूपये, जेवरात की ठगी करना पाये जाने से प्रकरण में धारा 420 , 34 भादवि जोड़ी गई।

आरोपियों 1. दीनदयाल उर्फ दीनू पिता किशनलाल घृतलहरे उम्र 26 वर्ष ग्राम सरवानी थाना कसडोल जिला बलौदाबाजार 2. अजय विश्वकर्मा पिता रामजी विश्वकर्मा उम्र 21 वर्ष सा ० विनोचक कालोनी अटल आवास थाना सिविल लाइन बिलासपुर को दिनांक 20/10/21 को ही गिरफ्तार कर आज दिनांक 21/10/21को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है ।  

Join WhatsApp

Join Now