Pamgarh : नौकरी लगाने के नाम पर पहले 5 लाख की ठगी की, पैसे वापस मांगने पर गाड़ी चढ़ाकर जान से मारने की धमकी, मामला दर्ज़

JJohar36garh News|जांजगीर जिला के पामगढ़ ब्लॉक में एक युवक ने हाईकोर्ट में नौकरी लगाने के नाम पर 5 लाख की ठगी की | अब पैसे वापस मांगने शुरू किए तो आरोपी ने उसे धमकाना शुरू कर दिया। आरोपी कहता है कि गाड़ी चढ़ाकर तुमको मार डालूंगा। इसी बात से परेशान पीड़ित ने अब पुलिस से मामले की शिकायत की है। जिस पर शिवरीनारायण पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया है।

बुंदेला निवासी मुकेश कोसरिया की 2 साल पहले धरदेई निवासी प्रशांत कुमार डहरिया से मुलाकात हुई थी। मुकेश प्रशांत से एक दोस्त के माध्यम से मिला था। उस समय प्रशांत ने कहा था कि मेरी बिलासपुर में अच्छी पहचान है। मैंने कई लोगों की नौकरी लगवाई है। तुम्हें भी नौकरी की तलाश है। तुम्हारी नौकरी भी लगवा दूंगा। यही बात सुनकर मुकेश प्रशांत की बातों में आ गया था।

प्रशांत ने मुकेश से कहा था कि नौकरी लगवाने के लिए 5 लाख रुपए लगेंगे। इस पर मुकेश 5 लाख रुपए देने को तैयार भी हो गया था। उसने आरोपी को अलग-अलग किस्त में 5 लाख रुपए दे दिए और नौकरी के लिए फोन आने का इंतजार करता रहा।

See also  छत्तीसगढ़ में पुलिसकर्मी की पत्नी और बेटी की धारदार हथियार से वारकर हत्या, सड़क किनारे मिली लाश

मुकेश ने पुलिस को बताया है कि पैसे देने के बाद से वह इंतजार करता रहा कि नौकरी के लिए फोन आयगा। मगर फोन नहीं आया। काफी दिन बात गए। इसी तरह से चलता रहा। इस पर मैंने प्रशांत से संपर्क किया तो वह आज-कल करने लगा। इसके बाद भी नौकरी के लिए कोई फोन नहीं आया।

इसके बाद मैंने फिर से प्रशांत से संपर्क किया तो उसने डराना धमकाना शुरू कर दिया। वो कहने लगा कि तुम्हें गाड़ी चढ़ाकर मार डालूंगा। प्रशांत ने बताया कि उसने कई बार मुझे इसी तरह की धमकी दी है। मैं काफी परेशान हूं। इसलिए अब मैंने शिकायत की है। पुलिस ने मामले में आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।