छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के भैरमगढ़ थाना अंतर्गत नेलसनार क्षेत्र के इंद्रावती नदी चतुआ घाट में शनिवार दोपहर नाव पटलने से उसमें सवार एक साल के मासूम समेत चार महिलाएं बह गई हैं। वहीं नाव में सवार नौ लोग तैरकर बाहर आने में सफल हो गए। घटना के बाद एनडीआरएफ के जवान राहत कार्य में जुटे हैं। अब तक किसी भी ग्रामीण को नहीं निकाला जा सका था।
जानकारी के मुताबिक दोपहर तीन बजे दर्जन भर ग्रामीण इंद्रावती नदी के उस पार स्थित गांव जाने के लिए लकड़ी के नाव में सवार होकर नदी पार कर रहे थे। इस दौरान नदी के मध्य में नाव डगमगाई और पलट गई। इससे एक साल के मासूम समेत चार महिलाएं तेज धार में बह गईं। इधर अन्य नौ ग्रामीण तैरकर नदी से बाहर निकलने में कामयाब हो गए। उन्होंने घटना की जानकारी अन्य ग्रामीणों को दी। इसके बाद पुलिस के इत्तला दी गई।
मुख्यालय में स्थित नगरसेना की एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची। मोटरबोट की सहायता से राहत कार्य आरंभ किया गया। देर शाम तक नदी में बही महिलाओं का पता नहीं चल सका है। घटना की पुष्टि तहसीलदार विनोद साहू ने की है।