Breaking News : नेहा कक्‍कड़ की शादी की रस्‍में शुरू, कल लेंगी 7 फेरे 

Johar36garh News (Web Desk)|फेमस सिंगर नेहा कक्‍कड़ (Neha Kakkar) की शादी की रस्‍में शुरू हो गई है. उनकी मेहंदी और हल्‍दी की तसवीरें वायरल हो रही हैं. नेहा कक्‍कड़ ने हल्‍दी सेरेमनी की तसवीरें शेयर की हैं. इस तसवीर के साथ उन्‍होंने लिखा,’ NehuPreet की हल्‍दी सेरेमनी.’ इस तसवीर में नेहा कक्‍कड़ पीली साड़ी में बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं. उन्‍होंने बालों का बन बनाया है और इसे व्‍हाइट गुलाब से कंप्‍लीट किया है. वहीं रोहनप्रीत येलो कुर्ता, व्‍हाइट पजामे और पगड़ी में नजर आ रहे हैं. नेहा ने कई खूबसूरत तसवीरें शेयर की है.Breaking News : नेहा कक्‍कड़ की शादी की रस्‍में शुरू, कल लेंगी 7 फेरे नेहा कक्‍कड़ और रोहनप्रीत कौर की शादी दिल्ली में 24 तारीख को दिल्‍ली में होगी और इस शादी के लिए नेहा का पूरा परिवार दिल्‍ली पहुंच चुका है. इससे पहले दोनों की रोका सेरेमनी का वीडियो वायरल हुआ था जिसमें परिवार और करीबी दोस्‍त नजर आए थे. नेहा कक्‍कड़ की हल्‍दी की तसवीरों पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं.Breaking News : नेहा कक्‍कड़ की शादी की रस्‍में शुरू, कल लेंगी 7 फेरे आपको बता दें सोशल मीडिया पर नेहा कि शादी का कार्ड वायरल हो चुका है. इस कार्ड में ये साफ दिख रहा है कि नेहा शादी के बंधन में बंधने वाली हैं. नेहा सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं, हाल ही में इस जोड़ी ने आगामी गीत नेहु दा व्याह ’के एक पोस्टर को साझा करते हुए प्रशंसकों को भ्रमित कर दिया कि दोनों वास्तव में शादी कर रहे हैं. पर अब भ्रम कि स्थिति पूरी तरह से साफ हो गई है.
Breaking News : नेहा कक्‍कड़ की शादी की रस्‍में शुरू, कल लेंगी 7 फेरे कौन है रोहनप्रीत सिंह?

रोहनप्रीत सिंह एक पंजाबी सिंगर हैं. वो कई रियलिटी टीवी शोज में हिस्सा ले चुके हैं. 2018 में आयोज‍ित ‘राइज‍िंग स्टार 2’ में रोहनप्रीत फर्स्ट रनर-अप बने थे. रोहनप्रीत, रियलिटी शो मुझसे शादी करोगे का हिस्सा रह चुके हैं. वे शो में कंटेस्टेंट थे जिन्हें शहनाज गिल को शादी के लिए इंप्रेस करना था. हालांकि शो चल नहीं पाया और बीच में ही इसे बंद कर दिया गया.

आदित्य नारायण ने नेहा कि शादी को लेकर कही ये बात

दूसरी ओर, आदित्य नारायण ने खुलासा किया कि वह शादी में शामिल नहीं हो पाएंगे. उन्होंने कहा, “नेहा एक प्यारी दोस्त है और मैं उसके लिए खुश हूं. मैंने रोहन को तब से जाना है, जब वह 2008 में सा रे गा मा पा लिल ‘चैंप्स की दूसरी रनर-अप थी, जिसे मैंने होस्ट किया था. मैं उस दो से रोमांचित हूं. मेरे अच्छे दोस्तों की शादी हो रही है. ‘

Join WhatsApp

Join Now