मुंबई
SBI Card एसबीआई कार्ड अपनी फीस स्ट्रक्चर और दूसरे चार्जेस में बदलाव करने वाला है. ये नए नियम 1 नवंबर 2025 से लागू हो जाएंगे. एसबीआई कार्ड के स्टेटमेंट में साफ कहा गया है कि खासकर एजुकेशन से जुड़े पेमेंट्स और वॉलेट लोड जैसे ट्रांजेक्शंस पर ज्यादा फीस लगेगी. ये बदलाव आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं.
राहत की बात ये है कि अगर आप डायरेक्ट इंस्टीट्यूशन को पेमेंट करेंगे, जैसे उनके ऑफिशियल वेबसाइट से या कैंपस पर लगे पॉइंट ऑफ सेल (पीओएस) टर्मिनल्स से, तो कोई फीस नहीं लगेगी.
SBI Card, एजुकेशन पेमेंट्स पर चार्ज
SBI Card : 1 नवंबर से अगर आप थर्ड-पार्टी ऐप्स जैसे एग्रीगेटर्स या पेमेंट ऐप्स से स्कूल, कॉलेज या किसी एजुकेशनल इंस्टीट्यूशन को फीस भरेंगे तो ट्रांजेक्शन अमाउंट का 1 प्रतिशत फीस लगेगी. एसबीआई कार्ड की नोटिफिकेशन में साफ है कि ये फीस एजुकेशनल पेमेंट्स पर लागू होगी. वहीं, डायरेक्ट इंस्टीट्यूशन को पेमेंट करेंगे तो ये फीस नहीं लगेगी. यानी कार्ड यूजर्स अगर स्कूल या कॉलेज की ऑफिशियल पेमेंट चैनल्स चुनेंगे तो 1 प्रतिशत से बच जाएंगे. एसबीआई कार्ड की वेबसाइट पर दी गई जानकारी के अनुसार, 1 नवंबर 2025 से थर्ड-पार्टी ऐप्स से एजुकेशन पेमेंट्स पर 1 प्रतिशत फीस लगेगी, लेकिन डायरेक्ट कॉलेज या स्कूल की वेबसाइट या पीओएस मशीन से पेमेंट पर कोई चार्ज नहीं लगेगा.
वॉलेट लोड ट्रांजेक्शंस
SBI Card : 1000 रुपये से ज्यादा के वॉलेट लोड पर भी 1 प्रतिशत चार्ज लगेगा. यानी हर बार जब आप डिजिटल वॉलेट में 1000 से ऊपर का बैलेंस ऐड करेंगे, तो लोडेड अमाउंट का 1 प्रतिशत कट जाएगा. मिसाल के तौर पर, 2000 रुपये लोड करने पर 20 रुपये की फीस कटेगी. एसबीआई कार्ड वेबसाइट कहती है कि 1 नवंबर 2025 से हर वॉलेट लोड ट्रांजेक्शन जो 1000 रुपये से ज्यादा हो, पर 1 प्रतिशत फीस अमाउंट का लागू होगा. ये छोटा सा चार्ज लग सकता है लेकिन महीने भर में जुड़ जाए तो बोझ बन जाता है.
बैंक खातों में अब जोड़ सकेंगे 4 नॉमिनी
SBI Card : 1 नवंबर से बैंक खाताधारकों को बड़ी राहत मिलने वाली है। अब एक खाते में 4 तक नॉमिनी जोड़ सकते हैं। अब तक सिर्फ एक ही नॉमिनी जोड़ने की सुविधा मिलती थी लेकिन अब चार लोग जोड़ सकते हैं। नए नियमों के अनुसार ग्राहक चाहें तो सभी नॉमिनियों को एक साथ या क्रमवार तरीके से जोड़ सकते हैं। इसका फायदा यह होगा कि किसी अनहोनी की स्थिति में दावों का प्रोसेस आसान हो जाएगा। हालांकि, बैंक लॉकर के लिए क्रमवार नॉमिनेशन की ही अनुमति होगी। यानी यदि पहला नॉमिनी उपलब्ध नहीं है, तो दूसरा नॉमिनी उसका स्थान लेगा। इससे किसी भी विवाद या देरी की संभावना कम हो जाएगी।
एसबीआई के अन्य चार्जेस
SBI Card : एसबीआई कैश पेमेंट फीस 250 रुपये है. अगर आपका पेमेंट डिसऑनर हो गया तो डिसऑनर फीस पेमेंट अमाउंट का 2 प्रतिशत लगेगी, न्यूनतम 500 रुपये. इसके अलावा चेक पेमेंट पर 200 रुपये फीस है. कैश एडवांस फीस एसबीआई एटीएम और दूसरे डोमेस्टिक एटीएम पर ट्रांजेक्शन अमाउंट का 2.5 प्रतिशत, न्यूनतम 500 रुपये है. इंटरनेशनल एटीएम पर भी वही 2.5 प्रतिशत, न्यूनतम 500 रुपये है. कार्ड रिप्लेसमेंट फीस 100 से 250 रुपये तक है, लेकिन ऑरम कार्ड्स के लिए 1500 रुपये है. अगर विदेश में इमरजेंसी रिप्लेसमेंट है तो एक्टुअल कॉस्ट, न्यूनतम वीजा के लिए 175 डॉलर और मास्टरकार्ड के लिए 148 डॉलर है.
SBI Card : लेट पेमेंट चार्जेस भी स्लैब के हिसाब से हैं. अगर मिनिमम अमाउंट ड्यू (एमएडी) पेमेंट ड्यू डेट तक न चुकाया. 0 से 500 रुपये पर निल चार्ज, 500 से 1000 पर 400 रुपये चार्ज है. वहीं, 1000 से 10000 पर 750 रुपये चार्ज, 10000 से 25000 पर 950 रुपये चार्ज, 25000 से 50000 पर 1100 रुपये, और 50000 से ऊपर पर 1300 रुपये चार्ज है. तो अगर आप भी एसबीआई कार्ड यूज करते हैं तो इन नए चार्ज का ध्यान रखें ताकि आपको परेशानी न हो.
यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक
SBI Card : केंद्र सरकार ने कर्मचारियों के लिए यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) में शामिल होने की आखिरी तारीख को 30 नवंबर 2025 तक बढ़ा दिया है। पहले यह लिमिट 30 सितंबर थी।
पेंशनर्स के लिए जीवन प्रमाण पत्र (Life Certificate)
हर साल की तरह, केंद्रीय और राज्य सरकार के पेंशनर्स को 1 नवंबर से 30 नवंबर 2025 के बीच जीवन प्रमाण पत्र (Jeevan Pramaan) जमा करना होगा। यह प्रमाण पत्र ऑनलाइन (डिजिटल) या बैंक या पोस्ट ऑफिस जाकर जमा किया जा सकता है। इसे समय पर जमा करने से पेंशन का पेमेंट बिना रुकावट जारी रहता है। 80 साल या उससे अधिक उम्र वाले पेंशनर्स को यह सुविधा पहले ही 1 अक्टूबर से दी गई है।

यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) की अंतिम तिथि 30 नवंबर तक