Friday, November 22, 2024
spot_img

RTO का नए नियम जारी, नाबालिक के गाड़ी चलाने पर 25,000 रुपये तक भरना पड़ेगा जुर्माना

सरकारी क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय (RTO) की ओर से नए नियम जारी किए जाएंगे। इसमें 1 जून 2024 से नए नियमों को लागू किया जाएगा। गाड़ी तेज गति से लेकर कम उम्र में चलाने तक में भारी जुर्माना देना होगा। नियमों के अनुसार अगर कोई तेज स्पीड में वाहन चलाता है तो उसको 1000 रुपये से 2000 रुपये का जुर्माना देना होगा।

 


इसे भी पढ़े :-गरीब लोगों को फ्री में राशन, जाने कैसे मिलेगा इस योजना का लाभ


 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, वाहन चलाते समय ड्राइविंग लाइसेंस बेहद जरूरी हो गया है। नाबालिग के वाहन चलाने पर मोटा जुर्माना लगया जाएगा। 18 साल से कम उम्र के लोग अगर वाहन चलाते पाए जाते हैं तो 25,000 रुपये तक जुर्माना भरना पड़ेगा। इसके अलावा वाहन मालिक का ड्राइविंग लाइसेंस भी रद्द हो सकता है।

 


इसे भी पढ़े :-पीएम आवास योजना क्या है, कौन कर सकता है अप्लाई? जाने आसान तरीका?


 

साथ ही नाबालिग को 25 साल की उम्र तक लाइसेंस भी नहीं दिया जाएगा। बता दें कि 18 साल की उम्र पूरी होने के बाद ही लाइसेंस जारी किया जाता है। वहीं 16 साल की उम्र पूरी होने पर 50 सीसी की क्षमता वाले मोटरसाइकिल को चलाने के लिए ड्राइविंग लाइसेंस लिया जा सकता है। इसके बाद 18 साल के होने पर आप उस लाइसेंस को अपडेट करा सकते हैं।

 


इसे भी पढ़े :-सरकार कृषि उपकरणों पर 50% तक की सब्सिडी, जाने कैसे करें आवेदन


 

तेज़ गति से गाड़ी चलाने वाले पर 1000 रुपये से 2000 रुपये तक का जुर्माना भरना पड़ सकता है। वहीं बिना लाइसेंस गाड़ी चलाने पर 500 रुपये का जुर्माना देना होगा। हेलमेट न पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना भरना होगा। सीट बेल्ट न पहनने पर 100 रुपये का जुर्माना देना होगा।

 


इसे भी पढ़े :-सोलर पंप पर मिलेंगे किसानों को सब्सिडी, ऐसे करें आवेदन


 

 

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles