अकलतरा : सड़क हादसे में नवविवाहिता की दर्दनाक मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पोस्टमॉर्टम के बाद जमकर हंगामा

सड़क हादसे में नवविवाहिता की दर्दनाक मौत, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप, पोस्टमॉर्टम के बाद जमकर हंगामा
छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले में शनिवार को एक सड़क हादसे में 20 वर्षीय नवविवाहिता की मौत हो गई। एक साल पहले ही उसने लव मैरिज किया था। युवती के पिता का कहना है कि हत्या को हादसा बताया जा रहा है। यह मामला अकलतरा थाना का है। जानकारी के मुताबिक, बिलासपुर रहने वाली पूजा केवट ने कल्याणपुर के राहुल साहू से शादी की थी। 9 अगस्त की रात को पूजा अपने पति राहुल (25) और देवर प्रकाश साहू (24) के साथ बिलासपुर से लौट रही थी। तभी अकलतरा ओवरब्रिज के पास बाइक का बैलेंस बिगड़ गया और तीनों गिर गए।
इसी दौरान पीछे से आ रही एक ट्रेलर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में पूजा को सिर में गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की मदद से उसे अकलतरा अस्पताल लाया गया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। जबकि राहुल और प्रकाश को भी चोटें आई हैं। उनका इलाज जारी है। इधर, युवती के पिता सुखीराम ने दामाद पर हत्या का आरोप लगाया है और हत्या को सड़क हादसा बताने का आरोप लगाया है। वहीं पोस्टमॉर्टम के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया। युवती आम आदमी पार्टी की कार्यकर्ता थी। इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने भी विरोध प्रदर्शन किया है।
इस मामले में थाना प्रभारी ने इसे प्रारंभिक जांच, घटनास्थल निरीक्षण और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के आधार पर सड़क हादसा बताया है। उन्होंने कहा कि धारा 194 बीएनएनएस के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है, मामले की जांच की जा रही है। पूजा केंवट ने बिलासपुर जिले के महिला थाना में 1 मई 2025 को अपने पति और ससुर के खिलाफ मारपीट की शिकायत दर्ज कराई थी। जिसमें बताया गया था कि मंत्रराम साहू और पूजा दोनों पहले रिलेशनशिप में थे, जिसकी जानकारी मंत्रराम ने ही राहुल को दी गई थी। जो कि रिश्ते चाचा लगता है। 29 अप्रैल को पति और ससुर लक्ष्मी नारायण साहू ने कैरेक्टर पर शक करते हुए मारपीट की थी।

Join WhatsApp

Join Now