बलरामपुर-रामानुजगंज जिला में एक नवदंपत्ति ने जहर खा आत्महत्या कर ली है. इस घटना से क्षेत्र में हड़कंप मच गया है. दंपत्ति ने यह कदम क्यों उठाया इस बात की जानकारी नहीं लग पायी है.
इसे भी पढ़े :-जांजगीर में रेलवे ट्रेक पर मिला युवती का शव, ट्रेन से गिरने से मौत की आशंका, युवती की नही हुई पहचान
मिली जानकारी के अनुसार, रामचंद्रपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत डिंडो के राकेश गुप्ता उम्र 28 वर्ष की शादी करीब चार साल पहले ग्राम मेंढारी की अंजू गुप्ता से हुई थी। राकेश भाजपा युवा मोर्चा में मंडल सनावल का पदाधिकारी भी था और वह अंबिकापुर के निजी चिकित्सालय में भी कार्य करता था।
राकेश पत्नी और तीन साल के बच्चे के साथ अंबिकापुर में ही रहता था। मंगलवार को वह पत्नी और बच्चे के साथ अपने गांव आया। अपने माता-पिता को बच्चे को सौंपकर पति-पत्नी कमरे में चले गए। जहां उन्होंने कमरा बंद कर तेज आवाज में टीवी चालू करके जहर खा लिया। जिससे दोनों की स्थिति बिगड़ गई। बताया जा रहा है कि अंजू की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं राकेश की वाड्रफनगर हॉस्पिटल ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना से पूरे गांव में शोक की लहर है। उनके द्वारा यह कदम क्यों उठाया गया अब तक इसका पता नहीं चल सका है।