Johar36garh (Web Desk)|जांजगीर जिला के NHM कर्मी मंगलवार को अपना सामूहिक इस्तीफा सौंपने के बाद आज जर्वे के गोठान पहुंचे और विरोध स्वरुप गोबर उठाया | उधर सरकार ने इस्तीफा को नामंजूर कर सभी को काम में लौटने के निर्देश दिए है |
जांजगीर चाम्पा जिले में राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के हड़ताली कर्मियों ने आज गौठान में गोबर इकट्ठा कर इकट्ठा कर उसे बेचा और नियमितीकरण नहीं होने पर अपना विरोध दर्ज कराया। हड़ताली कर्मियों ने कहा कि हमने बीते रोज इस्तीफा सौंपा है और अब हम बेरोजगार हो चुके हैं ऐसे में हमारे सामने आमदनी का और कोई जरिया नहीं है इसके लिए हम गोबर बेच रहे हैं। गौरतलब है कि 19 सितंबर से राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के कर्मी हड़ताल पर हैं और शासन प्रशासन के बढ़ते दबाव के बाद उन्होंने बीते रोज अपना इस्तीफा भी सौंप दिया है, इस्तीफा सौंपने के बाद आज पूरे जिले के हड़ताली एनएचएम कर्मी गौठान में पहुंचे और वहां पर गोबर बेचकर अपना विरोध प्रदर्शन किया।