15 दिन के भीतर NIA को सौंपने होंगे दिवंगत विधायक भीमा मंडावी की फाइल, हाईकोर्ट ने दिया आदेश

0
289

बिलासपुर। हाईकोर्ट से सरकार को एक और बड़ा झटका लगा है. हाईकोर्ट ने नक्सली ब्लास्ट में मारे गए भाजपा विधायक भीमा मंडावी की फाइल 15 दिन के भीतर एनआईए को सौंपने का आदेश दिया है. भीमा मंडावी की मौत के बाद भाजपा नेताओं ने सीबीआई जांच की मांग की थी, राज्य में सीबीआई बैन होने की वजह केन्द्र सरकार ने 17 मई को एनआईए को जांच का आदेश दिया था.
वहीं राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को पत्र लिखकर एनआईए जांच पर पुनर्विचार किये जाने का आग्रह किया था, राज्य सरकार ने केन्द्र सरकार को जानकारी दी थी कि मामले में विशेष न्यायिक आयोग का गठन कर जांच कराई जा रही है.