Johar36garh (Web Desk) | प्रदेश कांग्रेस द्वारा बनाए गए धान खरीदी केंद्र की निगरानी के लिए समिति ने सोमवार को मुलमुला धान खरीदी केंद्र का निरीक्षण किया | समिति के सदस्यों ने धान की नमी और तौल का निरक्षण किया, साथ ही उन्होंने किसानों को किसी प्रकार से परेशान नहीं के निर्देश दिए | इस मौके पर समिति के ठाकुर नवल सिंह, राजेश कश्यप , गणेश केवट, सुंदर साहू, कमल सिंह, वैदेही पाठक, केंद्र प्रभारी दिलेश कौशिक, सरपंच राधेश्याम नोरगे, नोडल अधिकारी प्रीत सागर डाहीरे, सेवा सहकारी समिति विक्रम बहादुर सिंह, अश्वनी वर्मा, परस कश्यप, लोकेश सिंह, ऑपरेटर केशर जांगड़े एवं किसान उपस्थित थे|
सन्नी यादव की रिपोर्ट
