नियमित नहीं किया तो 19 सितंबर से स्वास्थ्य कर्मी करेंगे हड़ताल

0
749

Johar36garh (Web Desk)|प्रदेश के राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एनएचएम अंतर्गत कार्यरत संविदा स्वास्थ्य कर्मचारियों ने आंदोलन का शंखनाद कर दिया है इसी क्रम में तय कार्यक्रम के तहत बुधवार से विकासखंड अकलतरा जिला जांजगीर चांपा सहित प्रदेश के समस्त संविदा स्वास्थ्य कर्मचारी काली पट्टी लगाकर कार्य किया| 10 दिन में शासन द्वारा नियमितीकरण नहीं किया जाने पर 19 सितंबर से हड़ताल करेंगे |

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के ब्लॉक सचिव अनूप मनहर ने कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन द्वारा अपनी सरकार बनने पर 10 दिनों में अनियमित कर्मचारी को नियमित करने के अपने वादे से मुकरती  नजर आ रही है|  वर्तमान में कोरोनावायरस से निपटने 2100 पदों पर नई भर्ती की प्रक्रिया प्रारंभ की गई है जबकि इन्हीं पदों पर 13000 स्वास्थ्य कर्मचारी वर्षों से अपनी सेवाएं देते आ रहे हैं|  शासन की पक्षपात की अपेक्षा को नीति से अब यह कर्मचारी अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं|  राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन संविदा कर्मचारी संघ के अध्यक्ष ने 10 दिन में नियमितीकरण नहीं किया जाने पर 19 सितंबर से हड़ताल पर जाने तैयार रहेंघोषणा की है |