महाराष्ट्र चुनाव बाद सरकार बनाने के फॉर्मूले को लेकर बीजेपी और शिवसेना में खींचतान जारी है. इस बीच देवेंद्र फडणवीस ने शिवसेना को दो टूक जवाब दे दिया है. फडणवीस ने साफ कहा- ‘महाराष्ट्र में कभी 50-50 फॉर्मूला नहीं था. शिवसेना से ढाई-ढाई साल सीएम की बात कभी नहीं हुई थी. मैं ही अगले पांच साल तक मुख्यमंत्री रहूंगा.’
फडणवीस का शिवसेना को जवाब- कोई 50-50 नहीं, पांच साल मैं ही रहूंगा मुख्यमंत्री
By Basant Khare
0
212