पामगढ़ के ग्राम पंचायत बोरसी में लगा अविश्वास प्रस्ताव, 17 पंचों ने लगाया गंभीर आरोप

0
4785

जांजगीर जिला के जनपद पंचायत पामगढ़ के ग्राम पंचायत बोरसी में आज 17 पंचों ने एकजुट होकर अविश्वास प्रस्ताव लगाया है। बड़ी संख्या में पहुंचे ग्रामीणों ने पामगढ़ एसडीएम से मुलाकात कर आवेदन दिया है। जिसमें सरपंच पर गंभीर आरोप लगाए हैं|

ग्राम पंचायत बोरसी के उप सरपंच संजय भारद्वाज ने बताया कि सरपंच लगातार मनमानी कर रहा है पंचों के जानकारी के बगैर ही राशि को निकालकर निजी उपयोग कर रहा है| जबकि गांव में अव्यवस्था का आलम है जिसे दुरुस्त करने के लिए कई बार सरपंच को कहा जा चुका है इसके बावजूद भी सरपंच इस ओर ध्यान नहीं देता है नहीं किसी पंच को कोई महत्व दे रहा है| इसी तरह पंचों ने आरोप लगाया कि गौठान पूरी तरह से अभी अवस्थित है जिसमें मवेशियों को रखा भी नहीं जा सकता जिसके कारण मवेशी खेतों में लगे फसलों को चरते जा रहा है| शिकायत के बाद भी सरपंच इस और कोई ध्यान नहीं दे रहा है| जबकि शासन का आदेश हैं की मवेशियों को गौठान में ही रखे| इसके अलावा 15, 16 व 17 वे वित्त की राशि का भी मनमाने तरीके से उपयोग किया है| उसकी जानकारी पूछने पर भी कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है| इन सभी से परेशान होकर ग्रामीणों ने पंचों सहित मिलकर सरपंच के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लगाया है।