अकलतरा जनपद पंचायत 6 से क्रांतिकारी सुरेन्दर ने भरा नामांकन, बड़ी संख्या में शामिल हुए युवा

अकलतरा जनपद पंचायत

जांजगीर चांपा जिला के जनपद पंचायत अकलतरा के क्षेत्र क्रमांक 6 से क्रांतिकारी सुरेन्दर लहरें ने अपनी दावेदारी पेश की है। आज बड़ी संख्या में क्षेत्र के युवाओं के साथ शामिल होकर नामांकन भरा है। इससे पहले क्षेत्र में युवाओं ने उनके समर्थन में बाइक रैली निकाली|

 

इसे भी पढ़े :-Redmi का 12 हजार वाला मोबाइल मात्र 9 हजार में, 50MP डुअल कैमरा के साथ जबरदस्त फीचर

 

क्रांतिकारी सुरेन्दर लहरे के जनपद पंचायत चुनाव लड़ने से अमोरा, नवापारा, मुरलीडीह, बंजरपारा और रोकदा के युवाओं में हर्ष व्याप्त है। युवाओं का कहना है कि सुरेन्दर हमेशा से ही लोगों को न्याय दिलाने में आवाज़ उठाते रहे हैं। ऐसे कई अवसर आए हैं जहां उन्हें अपनी चिंता ना करते हुए लोगों के लिए लड़ा है। इस वजह से उन्हें जेल भी जाना पड़ा है| फिर भी वो लोगों के इंसाफ दिलाने के लिए आगे रहते हैं| अगर जब वे किसी संवैधानिक पद पर आ जाते हैं तो निश्चित ही क्षेत्र का विकास होगा और युवाओं को नए अवसर मिलेंगे|

 

अकलतरा जनपद पंचायत

 

आधार कार्ड से लोन, पर्सनल और बिजनेस दोनों ही, बिना किसी दस्तावेज से

Join WhatsApp

Join Now