छत्तीसगढ़ के 3 और अस्पतालों को एनक्यूएएस सर्टिफिकेट, राहौद का नाम शामिल

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने छत्तीसगढ़ के 3 और सरकारी अस्पतालों को राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक प्रमाण-पत्र (National Quality Assurance Standard Certificate) प्रदान किया है। इनमें जांजगीर, रायपुर और  महासमुंद जिला के  एक-एक अस्पताल शामिल किया गया है। केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने जांजगीर जिले के रहौद हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर (HWC) प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, रायपुर के मंदिर हसौद तथा महासमुंद के पटेवा के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को एनक्यूएएस प्रमाण-पत्र जारी किया है।

भारत सरकार की टीम द्वारा अस्पताल के विभिन्न मानकों पर मूल्यांकन में रहौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 86.18 प्रतिशत, मंदिर हसौद प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को 87.76 और पटेवा के हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र को 86.47  प्रतिशत अंक मिले हैं।

एनक्यूएएस के लिए इस तरह होता है अस्पतालों का मूल्यांकन :

केन्द्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की टीम द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानक सर्टिफिकेशन के लिए अस्पतालों का 12 मानकों पर मूल्यांकन किया जाता है। इसके लिए अस्पताल द्वारा सेवा प्रदायगी, मरीज संतुष्टि, क्लिनिकल सर्विसेस, इनपुट, संक्रमण नियंत्रण, सपोर्ट सर्विसेस, गुणवत्तापूर्ण प्रबंध, आउटपुट जैसे मानकों की गुणवत्ता का मूल्यांकन किया जाता है। मूल्यांकन में खरा उतरने वाले अस्पतालों को ही भारत सरकार द्वारा गुणवत्ता प्रमाण पत्र जारी किया जाता है।

See also  छत्तीसगढ़ में स्कूल जाने के लिए कबाड़ से बनाई ई-बाइक, जुगाड़ी बेटा बना वायरल बॉय