Johar36garh (Web Desk)| लॉकडाउन के कारण इन दिनों भारत में परिवार के साथ रह रहे दुबई के एनआरआई कारोबारी से 5 करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है। दिल्ली में रह रहे कारोबारी को इंटरनेशनल नंबरों से कॉल कर रंगदारी देने का दबाव बनाया जा रहा है। इससे कारोबारी व उनका पूरा परिवार डरा-सहमा है।
दिल्ली पुलिस ने उन्हें सुरक्षा मुहैया कराई है। रोहिणी जिला पुलिस, स्पेशल सेल व अपराध शाखा आदि यूनिटें आरोपियों को तलाश रही हैं। लॉकडाउन के बाद रंगदारी मांगने की वारदात काफी बढ़ गई हैं। इस कारोबारी को 5 हजार करोड़ से ज्यादा के घपले के आरोप में डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलीजेंस (डीआरआई) ने पिछले साल गिरफ्तार किया था। इसके बाद इन्हें मेरठ जेल में रखा गया था।
दिल्ली पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कारोबारी 6 वर्ष से दुबई में रह रहे हैं और वहीं की नागरिकता ले ली है। उनका आयात-निर्यात का व्यवसाय है। दिल्ली पुलिस को दी शिकायत में उन्होंने कहा कि वे लॉकडाउन से पहले 15 मार्च, 2020 को व्यवसाय के सिलसिले में भारत आए थे। 23 मार्च को लॉकडाउन हो गया तो वे दिल्ली में फंस गए। अभी दुबई की नियमित फ्लाइट्स नहीं हैं। इस कारण उन्होंने परिवार को भी दिल्ली बुला लिया। अब उन्हें और परिवार को जान से मारने की धमकी देकर पांच करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी जा रही है। इंटरनेशनल नंबर से उन्हें काफी कॉल आई हैं।
सभी कॉल इंटरनेशनल नंबरों से व्हाट्स एप पर की जा रही हैं। शुरुआती जांच में पता चला है कि तिहाड़ जेल से ये कॉल की गई हैं। हालांकि पुलिस अधिकारी इसकी पुष्टि करने से बच रहे हैं। तिहाड़ जेल में बंद एक गैंगस्टर के नाम से रंगदारी मांगी जा रही है।
पुलिस अधिकारियों के अनुसार, हो सकता है कि ये कॉल भारत से की जा रही हों और नंबर अंतरराष्ट्रीय हो। पिछले दिनों हौजखास के एक व्यवसायी से दो करोड़ रुपये की रंगदारी मांगी गई थी।