ओबीसी समाज ने ब्राह्मणों से पूजा पाठ नहीं कराने का लिया संकल्प
अब हम ब्राह्मणों को दान ,मतदान और सम्मान देना बंद करेंगे, क्योंकि इन्हीं तीनों चीजों की वजह से ये लोग हमारे ऊपर राज करते हैं, हमारे ऊपर अन्याय अत्याचार करते हैं, अभी तक हम लोग इस धोखे में थे कि ब्राह्मण हमारे हितैषी हैं, शुभचिंतक हैं, हमारे लिए कुछ सोचते हैं पर यह हमारी भूल थी , हमारी गलतफहमी थी ये सभी बाते पिछड़ा वर्ग कल्याण के संगठन मंत्री देवाराम साहू ने कहाकि | वे आरक्षण के संबंध में पिछड़ा वर्ग कल्याण मंच कमेटी द्वारा कोंडागांव जिले के हरसागांव के मण्डी प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम की अध्यक्षता करने के दौरान कही |कार्यक्रम के मुख्यअतिथि पूर्व सांसद एवं सर्व आदिवासी समाज के संरक्षकसोहन पोटाई थे| विशिष्ट अतिथि के रूप ओम प्रकाश साहू प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण मंच, देव लाल सोमवंशी महामंत्री पिछड़ा वर्ग कल्याण मंच, फूलचंद दीवान जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण मंच, बलीराम कांकेर जिला अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण, फुलदास बैध, मानसाय निषाद थे |
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए ओम प्रकाश साहू प्रदेश अध्यक्ष पिछड़ा वर्ग कल्याण मंच ने कहा की ये लोग कभी भी हमारे हित रक्षा के लिए काम नहीं किए, फिर भी हमें इसका एहसास नहीं होता था, लेकिन अब जब ओबीसी को छत्तीसगढ़ में 27% आरक्षण की सौगात माननीय मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा दी गई थी जिस पर वे हाई कोर्ट चले गए और हमारे संवैधानिक अधिकार 27% आरक्षण को हमसे छीनने के लिए उस पर हाई कोर्ट से स्टे लगवा दिए इससे स्पष्ट होता है कि ये लोग ही हमारे प्रगति में बाधक हैं, अब हमें पहचान हो गई कि हमारे दोस्त कौन और दुश्मन कौन और जब हमें इसकी पहचान हो गई तो अब हमें ब्राह्मणों के खिलाफ लड़ने में हमें कोई गुरेज नहीं है इसके लिए हम सड़क और न्यायालय की लड़ाई दोनों एक साथ लड़ेंगे, उपस्थित सभी समाज प्रमुखों ने ब्राह्मणो से पूजा पाठ नहीं कराने का संकल्प लेते हुए जन जागृति पैदा कर सामाजिक कुरीतियों को दूर करने का आह्वान किया है|
पिछड़ा वर्ग के अन्य वक्ताओं ने अपने उद्बोधन में कहा कि अब ओबीसी समाज गांव गांव में सभा में सभा कर आरक्षण के लिए आर पार की लड़ने के लिए 13 नवंबर को सड़कों पर उतरेगा | उन्होंने अपील की की 13 तारीख को सभीअपने अपने घरों से निकलकर ब्लॉक मुख्यालय में बंद कराएं|
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व सांसद एवं सर्व आदिवासी समाज के संरक्षकसोहन पोटाई ने कहा आदिवासी समाज आदिकाल से आपके साथ है, आगे भी रहेगा, इस लड़ाई में हम आपके साथ हैं, पहले भी साथ थे, बाबा साहब भीम राव अंबेडकर ने अनुच्छेद 340 में एससी एसटी से पहले ओबीसी के लिए आरक्षण का प्रावधान रखे हैं, लेकिन पिछड़े वर्ग के सत्ता करीबी लोगों ने पिछड़ा वर्ग को आरक्षण नहीं चाहिए कहकर गुमराह किया, सत्तासीन लोगों ने ओबीसी को उच्च वर्ग कहकर आरक्षण से दूर रखा और आज यही कारण है कि ओबीसी सत्ता से नौकरियों से व उचे पदो में आसीन होने से कोसों दूर है, जिसका खामियाजा आज के हमारे युवा पीढ़ी को भुगतना पड़ रहा है, उन्होंने आगे कहा चलिए कोई बात नहीं जब जागे तभी सवेरा आज हम लोगों को यह बात समझ में आ गई है कि ये लोग ही हमारे असली दुश्मन हैं, हमें पहचानने में भूल हुई थी, जानने में चूक हुई थी कोई बात नहीं देर से ही सही, अब हम अपने हक और अधिकार के लिए हमेशा एसटी ओबीसी और अल्पसंख्यक के लोग एक मंच पर आकर ,एक बैनर तले इकट्ठे होकर ऐसे ताकतों के खिलाफ संघर्ष कर अपने हक और अधिकार को छीन लेंगे, अज्ञानता की वजह से हमारे ओबीसी भाइयों द्वारा परम पूज्य डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का विरोध किए जाने के कारण आज पिछड़ा वर्ग की आज ये स्थिति है, हमें सड़क में उतरना पड़ रहा है, अगर हम पहले से ही इस बात को समझ गए होते तो हम आज 52% के हकदार होते पर अभी भी वक्त है हम अपना अधिकार लेने के लिए आगे संघर्ष जारी रखेंगे, इसके अलावा सभी जिला अध्यक्षों ने सम्बोधित किया| कार्यक्रम में सभी समाज के जिलाध्यक्ष उपस्थित रहे जिसमें मुख्यरूप से कुम्हार समाज से बनाऊ राम संभागीय अध्यक्ष, कलार समाज संभागीय उपाध्यक्ष अभिमन्यु पांडे, साहू समाज से सोमरू साहू ,मरार समाज से कृष्ण कुमार पटेल, नाई समाज से गंगा राम सेन, बैरागी समाज से निरंजन वैष्णो, निषाद समाज से राम प्रसाद निषाद ,रावत समाज से धनीराम यादव जिला उपाध्यक्ष, हलाल राम यादव लोहार समाज , पीला दास विश्वकर्मा देवांगन समाज से जिला उपाध्यक्ष ,हरिशंकर देवांगन ,यशवंत कुमार देवांगन जिला सचिव पूर्व पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य, दिलीप दीवान पिछड़ा वर्ग कर्मचारी प्रांतीय उपाध्यक्ष ,योगेश्वर साहू कांकेर अध्यक्ष, संतोष साहू पूर्व प्रांत अध्यक्ष, नीलकंड शार्दुल चक्रधारी मानसाय निषाद, तुलसी साहू शंभू पटेल लोकनाथ निषाद , अंगद पटेल लालाराम पांडे सहित सैकड़ों पिछड़ा वर्ग के समाज प्रमुख उपस्थित रहे| कार्यक्रम का संचालन देवलाल सोमवंशी पिछड़ा वर्ग कल्याण मंच के महासचिव एवं हितेश साहू जिला उपाध्यक्ष ने किया| कार्यक्रम की सफल आयोजन के लिए पिछड़ा वर्ग कल्याण मंच कमेटी ने सभी का आभार प्रकट किया|