रामलीला मेला की आड़ में मंच पर बार बालाओं का अश्लील नृत्य, रावण भी ले रहा था मजे

0
5

रामलीला के दौरान भगवान राम के जीवन के बारे में बताया जाता है। उनके चरित्र को दर्शाया जाता है। हालांकि आज कल  रामलीलाओं में जमकर अश्लीलता परोसी जा रही है। इसके कई वीडियो भी वायरल हो चुके हैं। ताजा मामला संभल से सामने आया है। यहां बार बालाओं के डांस को देखकर रावण भी गदगद हो गया और मूंछों को ताव देता दिखाई दिया। हालांकि पुलिस ‘लंका’ में दाखिल हो सकती है।

बताया जा रहा है कि मामला बहजोई में पुराना बाजार की रामलीला का है। इस रामलीला में बार बालाओं को बुलाया गया था, जो रावण के सामने ठुमके लगाती दिखाई दीं। बार बालाओं के डांस को देखकर रावण भी अपनी मूंछों पर ताव फेरने लगा। मंच पर ऊंची पर कुर्सी पर बैठे रावण का वीडियो वायरल है।

वीडियो में दिखाई दे रहा है कि रावण मंच पर ऊंची कुर्सी पर बैठा हुआ है और इस दौरान वह अपनी मूंछों को ताव दे रहा है। बार बालाओं के डांस को देखने में लोग मस्त है। वहीं किसी ने इसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और पुलिस अब इस मामले की जांच करने जा रही है।

वायरल होने के बाद पुलिस ने कहा है कि इस मामले की जांच और कार्रवाई के लिए निर्देश दिया गया है। वहीं लोगों का कहना है रामलीला में फूहड़ डांस की क्या जरूरत है? हालांकि ये पहला मामला नहीं जब अश्लील डांस का वीडियो सामने आया है। इस तरह के कई मामले सामने आ चुके हैं और पुलिस कार्रवाई की बात भी कह चुकी है।

 

इससे पहले पीलीभीत में भी रामलीला मेला की आड़ में मंच पर बार बालाओं का अश्लील नृत्य कराया जा रहा था। बड़ी संख्या में लोग डांस देख रहे थे और अश्लील टिप्पणी कर रहे थे। किसी ने इसका वीडियो बनाकर शेयर कर दिया था, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आयोजकों को फटकारते हुए अश्लील डांस को रुकवा दिया था।