ओडिशा में कोरोना का कहर बच्‍चों पर, 911 नए मामलों में 116 बच्‍चे हुए संक्रमित

JJohar36garh News|स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि ओडिशा में शनिवार को कोरोना संक्रमितों के मामलों ने 10 लाख के आंकड़े को पार कर लिया. दरअसल शनिवार को राज्य में कोरोना के 911 और लोगों इस वायरस से संक्रमित हुए है, जबकि 66 नए मामलों के साथ कोरोनोवायरस से मरनेवालों की कुल संख्या को 7,289 तक पहुंचा दिया है.

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि ताजा संक्रमण ने राज्य की कोरोना टैली को 10,00,084 तक पहुंचा दिया है. वहीं 18 साल से कम उम्र के लोगों में कम से कम 116 नए मामले पाए गए है. उन्होंने कहा कि राज्य में दैनिक पॉजिटिविटी रेट 1.27 प्रतिशत है. वहीं पिछले 24 घंटे में 71,264 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई है.

मिली जानकारी के अनुसार ताजा मामलों में से 531 क्वारंटीन सेंटर से और 380 संपर्क ट्रेसिंग के दौरान पाए गए. वहीं सबसे ज्यादा मामले भुवनेश्वर से आए है. अधिकारी के अनुसार भुवनेश्वर में 352 नए मामले दर्ज किए गए, इसके बाद कटक में 88 और बालासोर 51 नए मामले पाए गए हैं. बौध, नुआपाड़ा और नबरंगपुर ने शुक्रवार को कोई नया कोविड -19 मामला दर्ज नहीं किया, जबकि नए मरीज राज्य के शेष 27 जिलों से पाए गए.

See also  जहरीला कफ सिरप कांड: गिरफ्तार अभियुक्तों के संबंध सपा माफियाओं से, सीएम योगी का बड़ा आरोप

राज्य में कुल Covid -19 मामलों में, खुर्दा में सबसे अधिक 1,57,657 संक्रमण दर्ज किए गए, इसके बाद कटक में 89,642 और सुंदरगढ़ में 61,034 मामले दर्ज किए गए है. देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 34,457 नए मामले सामने आए हैं. इसके बाद सक्रिय मामलों की संख्या की संख्या 3,61,340 हो गई है. ये संख्या पिछले 151 दिनों में सबसे कम है. इससे पहले शुक्रवार को देश में कोरोना के 36571 नए मामले सामने आए थे. वहीं ICMR द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार 19 अगस्त तक 502699702 लोगों के टेस्ट दिए जा चुके हैं. वहीं 19 अगस्त को ही 1886271 लोगों के सैंपल टेस्ट किए गए. (भाषा)