ओडिसा से पहुंचे मजदूरों को पामगढ़ में नास्ता कराकर बस में भेजा मस्तूरी, सीपत से थे लोग 

Johar36garh (Web Desk)| जांजगीर जिला के पामगढ़ में मंगलवार की रात 8.30  बजे भटक रहे प्रवासी मजदूरों को रुकवाकर नास्ता करवाया गया | जिसके बाद उन्हें बस में मस्तूरी के लिए रवाना कर दिया गया| 

ओडिसा से पहुंचे मजदूरों को पामगढ़ में नास्ता कराकर बस में भेजा मस्तूरी, सीपत से थे लोग 

पामगढ़ के पुराना सोमवारी बाजार चौक के मंगलवार की रात मुड़पार सरपंच नीरज खूंटे और johar36garh news की टीम ने 20 लोगों को पैदल जाते हुए देखा जिसमें महिला, पुरुष के साथ छोटे-छोटे बच्चे थे |  उनसे पूछने पर पता चला की वे बिलासपुर सीपत के किसी गांव हैं और वे ओड़िसा से आ रहे हैं, उन्हें ब्यवसायिक कॉम्पेल्क्स के पास रुकवाया गया |  इसी दौरान स्वास्थ्य कर्मचारी असीम थवाईत गुजर रहे थे, वह भी अपनी गाड़ी रुकवाकर वहां पहुंचे |  उन्होंने सभी मजदूरों का स्वास्थ्य परीक्षण किया | जिसमे सभी की स्थिति सामान्य नज़र आई | 

ओडिसा से पहुंचे मजदूरों को पामगढ़ में नास्ता कराकर बस में भेजा मस्तूरी, सीपत से थे लोग 

 उन्होंने बताया की वे सुबह से कुछ नहीं खाया है |  तब तत्काल नीरज खूंटे ने अपनी गाड़ी में रखे फल और असीम थवाईत ने बिस्किट की ब्यवस्था कर उनमें वितरित किया |  पामगढ़ सरपंच तेरस यादव को इसकी सूचना दी गई, तो उन्होंने सभी के लिए भोजन की ब्यवस्था किया | और श्रमिकों को लेने के लिए पहुंचे थे की इसी बीच बदन बस जो बिलासपुर की ओर मरीजों को लेने जा रही थी, उसे रुकवाकर उनके चालकों से उन्हें मस्तूरी तक छोड़ने का आग्रह किया गया | जिस पर वे राजी हो गए |  सभी मजदूरों को बस में बैठा कर उन्हें रवाना किया गया | 

ओडिसा से पहुंचे मजदूरों को पामगढ़ में नास्ता कराकर बस में भेजा मस्तूरी, सीपत से थे लोग 

Join WhatsApp

Join Now