Friday, December 13, 2024
spot_img

ओला स्कूटर शो रूम में मारपीट, 6 महीने से ग्राहक को सर्विस के लिए कटवा रहा था चक्कर

ग्वालियर के एक ई स्कूटर शो रूम में ग्राहक और स्टाफ के बीच मारपीट का मामला सामने आया है, ग्राहक 6 महीने से शो रूम के चक्कर लगा रहा था कंपनी ने उसका ओला स्कूटर सर्विस के लिए रखा हुआ था और हर बार वापस कर रहा था, इस बार ग्राहक का धैर्य जवाब दे गया और वहां विवाद हो गया, विवाद के बीच ग्राहक और उसके साथियों ने स्टाफ के साथ मारपीट कर दी जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, पुलिस मामले की जाँच कर रही है l

जानकारी के मुताबिक मुरार थाना क्षेत्र के माल रोड स्थित  ओला इलेक्ट्रिक स्कूटर का शोरूम बना हुआ है जहां एक युवक ने शोरूम के सर्विस सेंटर पर 6 महीने पहले अपना स्कूटर सर्विस के लिए डाला था, शोरूम वाले उसे कई बार लौटा चुके थे इस बार वो अपने कुछ साथियों के साथ स्कूटर लेने पहुंचा तो शोरूम स्टाफ ने उसे उसका स्कूटर दे दिया लेकिन स्कूटर ठीक नहीं किया l

ख़राब स्कूटर वापस करने पर हुआ विवाद, मारपीट , वीडियो वायरल

ग्राहक ने जब स्टाफ से 6 महीने बाद भी ख़राब स्कूटर वापस करने पर सवाल किया तो उन लोगों के बीच मुंहवाद शुरू हो गया, युवक के साथ आये उसके साथी गाली गलौज करने लगे , कुछ देर में ही विवाद मारपीट में बदल गया, दोनों तरफ से लात घूंसे चलने लगे किसी ने इसका वीडियो बना लिया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है l

पुलिस ने दोनों पक्षों का आवेदन लेकर जाँच शुरू की

घटना के बाद दोनों पक्ष मुरार थाने पहुंचे और एक दूसरे के खिलाफ शिकायती आवेदन दिया, सीएसपी अशोक सिंह जादौन ने बताया कि शिकायती आवेदन ले लिए गए हैं, दोनों पक्षों के बयान लिए जा रहे हैं यदि दोनों पक्ष एक दूसरे पर मुकदमा दर्ज करने के लिए कहेंगे तो एफआईआर वैधानिक कार्यवाही की जाएगी l वीडियो में बहुत गालियाँ हैं इसलिए हम यहाँ अपलोड नहीं कर रहे

Related Articles

- Advertisement -spot_img
- Advertisement -spot_img

Latest Articles