पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर थाना पहुंचा बुजुर्ग, पुलिस वाले हैरान, जाँच में जुटी पुलिस : असम के चिरांग जिले में एक ऐसी भयावह घटना घटी कि पुलिस स्टेशन में बैठे अधिकारी भी हैरान रह गए. यहां एक 60 साल का शख्स हाथ में एक महिला का कटा हुआ सिर लेकर सरेंडर करने के लिए अचानक पुलिस स्टेशन पहुंचा. यह घटना शनिवार शाम को हुई, जब आरोपी बितीश हाजोंग ने अपनी पत्नी का सिर धारदार हथियार से काट दिया और उसके कटे हुए सिर को अपनी साइकिल की टोकरी में रखकर बल्लामगुड़ी पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया.
रिपोर्ट के अनुसार, बिजनी के उत्तर बल्लामगुड़ी निवासी दिहाड़ी मजदूर बितीश हाजोंग ने घरेलू विवाद और बहस के चलते अपनी पत्नी बाजंती हाजोंग का सिर कलम कर दिया. एक स्थानीय निवासी ने बताया,’ दोनों पति-पत्नी में छोटी-छोटी बातों को लेकर हर रोज एक-दूसरे से झगड़ते थे. शनिवार जब बितीश हाजोंग अपने काम से घर वापस लौटा तो एक बार फिर दोनों में झगड़ा हुआ. बहस बढ़ी तो बितीश ने अपनी पत्नी का सिर कलम कर दिया और उसके कटे हुए सिर को पुलिस स्टेशन ले गया.’
इसे भी पढ़े :-हत्या के बाद पति की लाश को डिक्की में भर कर प्रेमी के साथ घूम रही थी पत्नी, फिर हुआ ऐसा
पत्नी का कटा हुआ सिर लेकर थाना पहुंचा बुजुर्ग, पुलिस वाले हैरान, जाँच में जुटी पुलिस : चिरांग की अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक रश्मिरेखा शर्मा ने संवाददाताओं से कहा,’हमने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. फोरेंसिक विशेषज्ञ आकर नमूने एकत्र कर चुके हैं. एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है और हमारी जांच जारी है.’ शर्मा ने कहा ‘हमने पति को हिरासत में लिया है और आगे की जांच जारी है. अभी हम हत्या के बारे में कुछ भी अनुमान नहीं लगा सकते हैं.’