सोशल मीडिया पर इन दिनों कोई कुछ भी बना कर डाल दे रहा है. ये सब कुछ वायरल होने के नाम पर किया जाता है. कभी कोई लड़की इंस्टाग्राम पर किसी बूढ़े को पति बताती है तो वहीं लड़की यूट्यूब पर दादा बना लेती है. वहीं, कोई महिला दामाद के साथ ही शादी रचाने का दावा करने लगती है. हालांकि, ऐसे ज्यादातर वीडियो फर्जी ही होते हैं और मनोरंजन के नाम पर बनाए जाते हैं. ऐसे लोग अपने वीडियो को वायरल करने के लिए ऐसे रिश्ते-नातों का मजाक बना देते हैं. हाल ही में एक टीचर और उसकी छात्रा का वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें ट्यूशन फीस नहीं देने पर टीचर ने लड़की से शादी कर ली थी. वो वीडियो फर्जी था, बाद में उसी टीचर और लड़की का फेसबुक पर दोस्ती और फिर शादी करने का भी वीडियो वायरल हुआ था. अब ऐसे ही एक और टीचर और छात्रा का वीडियो वायरल हो रहा है.
इस वीडियो में लड़की कहती हुई नजर आ रही है कि मेरी उम्र 18 साल है और मैं इनके (बूढ़े टीचर की ओर इशारा करती हुई) की मां बनने वाली हूं. मैं इनसे प्यार करती हूं और मेरे घरवाले इनकार कर रहे हैं. इसी बीच हिन्दी टीचर बना बूढ़ा शख्स कह रहा है कि 3 महीने की प्रेग्नेंसी है. हम दोनों शादी करेंगे और समाज के सामने करेंगे. मंदिर में हम शादी कर चुके हैं. अगर कोई कुछ कहेगा तो हम दोनों ही मर जाएंगे. लड़की का नाम प्रिया है. ये लड़की बताती है कि हिन्दी टीचर से उसे कैसे प्यार हुआ. इतना ही नहीं, बूढ़ा शख्स कहता नजर आ रहा है कि मैं बच्चों को ट्यूशन के लिए बुलाता था, उसी दौरान प्रिया उसे अच्छी लगने लगी. बाद में उसने बाकी के बच्चों को हटा दिया.
हालांकि, ये वीडियो भले ही वायरल हो रहा है, लेकिन ये फर्जी है. साल 2023 में ही ये वीडियो अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर अपलोड किए गए थे. हमने कई जगहों पर इसकी सच्चाई जानने की कोशिश की. यूट्यूब से लेकर फेसबुक पर जिन पेजों से शेयर किए गए हैं, उन्हें देखने पर पता चलता है कि ये लोग खुद को आर्टिस्ट बता रहे हैं. यानी कि ये लोग ऐसे वीडियो बना रहे हैं, जो वायरल हो जाएं. भले ही इसके लिए उन्हें झूठे रिश्ते क्यों न गढ़ने पड़े. Alt न्यूज ने भी इस वीडियो की पड़ताल की थी और उसने भी इसे फर्जी करार दिया है. हालांकि, वायरल होने के नाम पर इस तरह के कंटेंट को परोसना वाकई में गलत है. चूकि यह वीडियो वायरल हो रहा था, इसलिए हमने इसे दिखाया और इसकी सच्चाई भी बताई.
View this post on Instagram