सोशल मीडिया पर हर दिन कई वीडियो वायरल होते हैं। इन वीडियो में सबसे ज्यादा वीडियो लड़ाई-झगड़े और डांस के ही होते हैं। मगर अभी शादियों का सीजन चल रहा है तो सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा शादी से जुड़े वीडियो वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो जयमाला के समय का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में दुल्हन अपनी ऊंगली के दम पर दुल्हे को झुकने पर मजबूर कर देती है। लोग भी इस पर जमकर रिएक्ट कर रहे हैं।
लड़की नहीं उसकी उंगली की ताकत देखिए
😂😂😂😂😂😂😂 pic.twitter.com/XnBo4hHwhz— HasnaZarooriHai🇮🇳 (@HasnaZaruriHai) February 17, 2024
वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
माइक्रो ब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म एक्स (पहले ट्विटर) पर @HasnaZaruriHai नाम के पेज ने एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखने के बाद आप दूल्हे के लिए अफसोस करेंगे। वीडियो में आप देख सकते हैं कि वरमाला पहनाने के लिए दूल्हा और दुल्हन स्टेज पर खड़े हैं। दूल्हे की लंबाई दुल्हन से ज्यादा है। इसलिए दुल्हन उंगली से इशारा करते हुए दूल्हे को अपना सिर झुकाने के लिए कहती है। इतना ही इशारा देखने के बाद दूल्हा अपना सिर झुका लेता है और उसके बाद दुल्हन उसे वरमाला पहनाती है।